• img-fluid

    मणिपुर में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ के दौरान 11 उग्रवादियों को किया ढेर, एक जवान घायल

  • November 11, 2024

    नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई में कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे. सूत्रों के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में कम से कम 11 कुकी उग्रवादी मारे गए. वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है.

    मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से 4 एसएलआर (Self Loaded Rifle), 3 AK-47, एक आरपीजी (Rocket-Propelled Grenade) समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. कुकी-हमार समुदाय के सशस्त्र उग्रवादियों ने कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया और जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और कई राउंड फायरिंग की. इस हमले के बाद सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 11 उग्रवादी मारे गए.

    एक संबंधित घटना में, बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र वाले जकुराधोर में मैतेई समुदाय के तीन से चार खाली घरों को अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी, जिनके कुकी-हमार समुदाय का होने का संदेह है. जकुराधोर करोंग बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है, जहां एक राहत शिविर भी है. सूत्रों ने कहा कि हमलावर शिविर को भी निशाना बनाने की फिराक में थे.


    पुलिस स्टेशन के गेट के पास खुलेआम घरों में आग लगाने वाले सशस्त्र कुकी उग्रवादियों की मौजूदगी के बावजूद, सुरक्षाबलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन सशस्त्र उग्रवादियों ने जब पुलिस स्टेशन पर हमला किया तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कम से कम 11 उग्रवादी मारे गए. जिरीबाम के बोरोबेरका पुलिस स्टेशन को हाल के महीनों में कई बार निशाना बनाया जा चुका है. इससे पहले कल इंफाल ईस्ट जिले के मैतेई बहुल गांव सनासाबी में कुकी उग्रवादियों ने हमला किया था.

    पुलिस के मुताबिक हथियारबंद उग्रवादियों ने धान की कटाई कर रहे मैतेई किसानों पर पहले फायरिंग की फिर बम फेंके. हमले की सूचना मिलने पर पुलिस और BSF की टीमें मौके पर पहुंचीं. उग्रवादियों और BSF जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो करीब 40 मिनट तक चली. उग्रवादियों की फायरिंग में BSF के चौथी महार रेजिमेंट का एक जवान घायल हो गया. मणिपुर में बीते चार दिन में यह 8वां हमला है. बीएसएफ और सीआरपीएफ के 1-1 जवानों के घायल होने के अलावा इन हमलों में 2 महिलाओं और 1 डॉक्टर की मौत हुई है.

    मणिपुर में हिंसा की शुरुआत पिछले साल 3 मई से तब हुई, जब मणिपुर हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ कुकी-जो जनजाति समुदाय के प्रदर्शन के दौरान आगजनी और तोड़फोड़ की गई. दरअसल, मैतेई समुदाय ने इस मांग के साथ मणिपुर हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी कि उन्हें जनजाति का दर्जा दिया जाए. मैतेई समुदाय की दलील थी कि 1949 में मणिपुर का भारत में विलय हुआ था. उससे पहले उन्हें जनजाति का दर्जा मिला हुआ था. मणिपुर हाई कोई ने याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद राज्य सरकार से सिफारिश की कि मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने पर विचार किया जाए.

    कुकी-जो समुदाय मैतेई को जनजाति का दर्जा देने के विरोध में हैं. इनका कहना है कि राज्य की 60 में से 40 विधानसभा सीटें पहले से मैतेई बहुल इंफाल घाटी में हैं. ऐसे में मैतेई को जनजाति का दर्जा मिलने से आरक्षण में कुकी-जो समुदाय की हिस्सेदारी कम हो जाएगी. बहुसंख्यक मैतेई आबादी इंफाल घाटी और मणिपुर के मैदानी क्षेत्रों में रहती है, जबकि कुकी-जो समुदाय की ज्यादातर आबादी पहाड़ी इलाकों में रहती है. मैतेई हिंदू हैं, जबकि कुकी-जो ईसाई धर्म को मानते हैं.

    Share:

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान से मच गया बवाल

    Mon Nov 11 , 2024
    लखनऊ । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के योगी आदित्यनाथ पर दिए बयान से (Congress President Mallikarjun Khadge’s statement on Yogi Adityanath) बवाल मच गया (Created an Uproar) । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दिया गया विवादित बयान अब राजनीति और धार्मिक हलकों में गर्मा गया है। खड़गे ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved