नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) पर असम के AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम (AIUDF MLA Aminul Islam) ने विवादित बयान दिया है। विधायक का विवादित बयान देते समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। विपक्षी पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक अमीनुल इस्लाम का बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में विधायक विवादित बयान देते दिख रहे हैं।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि फरवरी 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आत्मघाती हमला और पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या “सरकार की साजिश” है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की है। गुरुवार को पुलिस ने विधायक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। असम डीजीपी हरमीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
असम के डीजीपी हरमीत सिंह का कहना है कि असम पुलिस ने AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें नागांव पुलिस स्टेशन ले गई है। डीजीपी का कहना है कि विधायक ने पहलगाम में हुए कायरना हमले पर अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी का कहना है कि AIUDF धींग विधायक अमीनुल इस्लाम के जरिए सार्वजनिक रूप से दिए गए भ्रामक और भड़काऊ बयान दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसी आधार पर नागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ नागांव पुलिस थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved