भोपाल। मध्य प्रदेश में NIA और ATS ने बड़ी कार्वाई की है। राजधानी भोपाल के ऐशबाग और अन्य जिलों में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं। बता दें कि NIA और ATS की टीम ने भोपाल समेत अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है। बता दें कि टीम द्वारा बिना स्थानीय पुलिस को सुचना दिए यह छापेमार कार्रवाई की गई है।
भोपाल के बाग उमराव दूल्हा, जवाहर कॉलोनी और बाग फरहरतअपजा में धर पकड़ हुई है। इन आरोपियों के HUT (हिज्ब उत तहरीर) संगठन से संदिग्धों के जुड़े होने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 5 बजे रेड मारी गई। टीम को यहां से संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। बता दें कि इससे पहले JMB, PFI, अलसुफा के बाद अब HUT के संदिग्ध पकड़े गए हैं। आगे पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
भोपाल से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों को एटीएस ने कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच सभी 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है। पकड़े गए संदिग्धों एटीएस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि एटीएस की पूछताछ में बड़े खुलासे हो सकते हैं।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के साथ ही हैदराबाद में भी कार्रवाई की गई है। जिसमें भोपाल से 10 और छिंदवाड़ा से 1 संदिग्ध आरोपी के लिए पकड़ा गया है। इसके साथ ही हैदराबाद में भी कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी है।
पकड़े गए सभी संदिग्ध आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, करीबी 12 मोबाइल फोन के साथ ही लोगों को भड़काने वाली सामग्री भी जब्त की गई है। जिन युवाओं के लिए गिरफ्तार किया गया है, उन्हें प्रतिबंधित आतंकी संगठन है एचयूटी HuT से जुड़ा माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक यह संगठन 50 से अधिक देशों में सक्रिय है।
हिज़्ब-उत्-तहरीर संगठन से जुड़े निम्नलिखित सदस्यों को गिरफतार किया गया है:-
1- यासिर खान निवासी शाहजानाबाद भोपाल
2. सैयद सामी रिजवी निवासी हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल
3- शाहरूख निवासी ऐशबाग भोपाल
4- मिस्बाह निवासी ऐशबाग भोपाल
5- शाहिद निवासी जवाहर कालोनी ऐशबाग भोपाल
6- सैयद दानिश अली निवासी ऐशबाग भोपाल
7- मेहराज निवासी बाग दिलखुशा, ऐशबाग भोपाल
8- खालिद हसन निवासी लालघाटी के पास भोपाल
9- वसीम खान निवासी ऐशबाग भोपाल
10- मो. आलम निवासी इमामबाड़ा भोपाल
11- अब्दुल करीम निवासी छिन्दवाडा मध्यप्रदेश
12- मोहम्मद सलीम निवासी हैदराबाद
13- अब्दुर रहमान निवासी हैदराबाद
14- मोहम्मद अब्बास अली निवासी हैदराबाद
15- शेख जुनैद निवासी हैदराबाद
16- मोहम्मद हमीद निवासी हैदराबाद
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved