• img-fluid

    इंदौर आबकारी की बड़ी कार्यवाही

  • October 04, 2023

    इंदौर (Indore)। कलेक्टर महोदय जिला इंदौर इलैयाराजा टी के आदेश एवम सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है इसी कड़ी में विभाग द्वारा आज 04/10/23 को आबकारी वृत महू अ व महू ब की संयुक्त कार्यवाही में महू पीथमपुर रोड ग्राम बंजारी पर कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही में एक दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 VY 4466 की तलाशी लेने पर दो बैग में भरे 350 पाव देशी मदिरा के पाए गए, मौके पर समस्त मदिरा को वाहन सहित जप्त कर धारा 34(1) क व 34(2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया.


    उक्त कार्यवाही में कुल 63 बल्क लिटर देशी मदिरा जप्त की गई जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल अनुमानित बाजार मूल्य 75250/- रुपये है. आज की कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप खंडाते के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुनील मालवीय द्वारा की गई साथ मे आबकारी उपनिरीक्षक मनीष राठौर उपस्थित रहे व आबकारी बल हुकुम सिंह ओमप्रकाश राठोर सावन सिसोदिया मोहित रायकवार अजय चंद्रवाल रीना भिड़े का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी है.

    Share:

    कैलाश विजयवर्गीय ने दिए बड़े संकेत! कहा- मैं यहां सिर्फ विधायक बनने नहीं आया...

    Wed Oct 4 , 2023
    इंदौर (Indore)। इंदौर की एक नंबर विधानसभा सीट (Number one assembly seat of Indore) के बीजेपी उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान लगातार चर्चाओं में हैं। उन्होंने बुधवार को बाणगंगा में आयोजित लाड़ली बहनों के सम्मेलन (Dear Sisters’ Conference) में कहा कि मैं सिर्फ विधायक बनने नहीं आया हूं। संगठन मुझे बड़ी जिम्मेदारी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved