इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के पालन में इंदौर आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी, कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रीति चौबे के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के अमले ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को साक्ष्य नष्ट करने का कोई मौका नहीं दिया। इंदौर के अमितेश नगर और पॉश इलाके माणिकबाग स्थित फ्लैटों पर एक साथ दबिश दी गई। इस तलाशी अभियान में विभिन्न प्रीमियम ब्रांडों की अवैध विदेशी मदिरा का जखीरा बरामद हुआ, जिसमें विशेष रूप से हाई-रेंज की बीआयओ शराब शामिल है।
जप्त की गई मदिरा में 06 बोतल गोल्ड लेबल व्हिस्की, 5 बोतल ग्रे गूज वोदका, 12 बोतल जेगरमास्टर व्हिस्की, 06 बोतल रेड लेबल, 02 बोतल एब्सोल्यूट वोदका, 01 रॉयल स्टैग बैरल, 01 बोतल ब्लेंडर प्राइड और 01 बोतल जेम्सन व्हिस्की शामिल हैं। आरोपी हरप्रीत सिंह पिता सुरजीत सिंह के पास मदिरा रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया जाने से कुल 27 बल्क लीटर अवैध मदिरा, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 36 हजार है, को आबकारी विभाग ने जप्त कर लिया है। आरोपी हरप्रीत सिंह को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
यह महत्वपूर्ण कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक वृत बंबई बाजार के राजेश तिवारी द्वारा की गई। इस सफल अभियान में उप निरीक्षक बी डी अहिरवार और आरक्षक मनोज खरे, मोहित रैकवार एवं मोहित काछवा का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी विभाग अवैध मदिरा के कारोबार के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved