कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur, Uttar Pradesh) में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने एक तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर रेड (Raid on tobacco company premises) मारी है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department team) कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. टीम कंपनी और उसके मालिक की असेट्स और आय का मिलान कर रही है, मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लैपटॉप बरामद किया गया है. बताते चलें कि गुरुवार दोपहर आयकर विभाग की टीम ने कानपुर स्थित बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ठिकानों पर रेड मारी.
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने अपना टर्नओवर 20 से 25 करोड़ दिखाया है, लेकिन असल में यह टर्नओवर लगभग 100- 150 करोड़ के आसपास है. आयकर विभाग के अनुसार, यह मामला कर चोरी का तो है ही. इसके साथ ही कंपनी द्वारा बड़े स्तर पर जीएसटी की चोरी भी की जा रही है. बंशीधर तंबाकू प्राइवेट लिमिटेड का तंबाकू का बड़ा काम है. ये कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है.
आयकर विभाग की एक टीम कंपनी मालिक के दिल्ली स्थित आवास पर भी छापेमारी कर रही है. यहां रोल्स-रॉयस फैंटम समेत करोड़ों रुपये कीमत की गाड़ियां मौके पर मिली हैं. इनकी आयकर विभाग की टीमों ने तलाशी ली है. पांच राज्यों में कंपनी से जुड़े ठिकानों और लोगों पर इनकम टैक्स की करवाई जा रही है. सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग की 15 से 20 टीमें गुजरात में अहमदाबाद, उत्तर प्रदेश में कानपुर, आंध्र प्रदेश और दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved