पटना: इस वक्त बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले निर्वाचन आयोग ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की है. भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जिलों के डीएम और एसपी पर बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल चुनाव आयोग ने भोजपुर डीएम राजकुमार और नवादा डीएम आशुतोष वर्मा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने पद से हटा दिया है.
निर्वाचन आयोग के सूत्रो से मिल रहीं जानकारी के मुताबिक हटाए जाने का आदेश बिहार सरकार को भेज दी गई है. निर्वाचन आयोग में बिहार सरकार को नवादा डीएम और भोजपुर डीएम को हटाने संबंधित आदेश ई-मेल से भेजा है. बिहार के मुख्य सचिव को निर्देश भेजा गया है. दोनों डीएम हटाए जाने की नोटिफिकेशन जाने की अधिसूचना जल्द जारी कर दी गयी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved