img-fluid

आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन, कश्मीर में 1450 लोग हिरासत में लिए गए

  • April 23, 2025

    पहलगाम: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले के बाद बड़ा एक्शन हुआ है। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे दक्षिण कश्मीर में 250 से ज़्यादा ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) को हिरासत में लिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर शुरू की गई गहन जांच और पूछताछ अभियान के तहत इन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    इसके अलावा कश्मीर में करीब 1200 लोगों को हिरासत में लिया गया है जो आतंकवाद से संबंधित मामलों में आरोपी हैं। कुल मिलाकर 1450 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य उस नेटवर्क की पहचान करना है जिसने हमले को संभव बनाया हो। माना जाता है कि ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने हमलावरों को रसद या खुफिया सहायता प्रदान की थी, हालांकि अभी तक उनकी विशिष्ट भूमिका का पता नहीं चल पाया है।


    खबर लिखे जाने तक ये जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक चल रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और NSA अजित डोवाल मौजूद हैं। इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

    पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार दोपहर पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने पुरुषों को मारने से पहले उनका धर्म और नाम पूछा। आतंकियों ने पुरुषों की पैंट भी उतरवाई और उनके प्राइवेट पार्ट चेक किए। आतंकियों का यह करने का मकसद ये था कि वह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मरने वाला हिंदू ही हो। आतंकियों की इस हरकत से पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है और लोग सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन की अपील कर रहे हैं।

    Share:

    जरा अलर्ट रहना...पहलगाम हमले के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि में अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

    Wed Apr 23 , 2025
    मथुरा: जम्मू कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में 2 विदेशी नागरिकों समेत 26 पर्यटकों की मौत (26 tourists died) हो गई है. जबकि, कई लोग घायल हैं. हमले के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved