नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ भारत में वैक्सीनेशन (Vaccination) का आंकड़ा 50 करोड़ के पार हो गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, ‘कोरोना (Corona) से लड़ाई में भारत (India) ने ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है, देश ने टीकाकरण (Vaccination) में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. सभी को बधाई एवं स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद.’ बता दें कि भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान इसी साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था.
केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण कर लेने का भरोसा जताते हुए कहा कि इस सिलसिले में उसकी ओर से सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं. मनसुख मांडविया ने राज्यसभा में एक सावल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी. दिसंबर 2021 तक 18 वर्ष और उससे ऊपर की पूरी आबादी का टीकाकरण कर लिए जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए मांडविया ने कहा कि भारत सरकार ने देश में कोविड-19 के उत्पादन और उपलब्धता के अनुसार पात्र लाभार्थियों के लिए कोविड-19 टीके सुरक्षित करने के लिए सभी प्रबंध किए हैं.
इन राज्यों में 1 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण
उन्होंने कहा, “आशा है कि जनवरी 2021 से दिसंबर 2021 के बीच 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण करने के लिए पर्याप्त मात्रा में कोविड टीके उपलब्ध होंगे.” आंकड़ों के अनुसार देश के पांच राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 44 साल की उम्र के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीका दिया जा चुका है.
कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार तो तेज है लेकिन केरल में कोविड-19 की संख्या डरा रही है. हालांकि, राज्य में कोरोना के आंकड़ों में कमी लाने के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 से ज्यादा आंकड़े सामने आए हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved