img-fluid

मध्यप्रदेश को मिली बड़ी उपलब्धि, धार जिले में स्थापित होगा पीएम मित्र पार्क

May 22, 2023

-निवेश की राह में कोई बाधा नहीं आने देंगेः मुख्यमंत्री शिवराज
-केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ले मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों को सराहा

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) को रविवार को एक बड़ी उपलब्धि मिली, जब यहां धार जिले के गंधवानी में वस्त्र उद्योग से संबंधित पीएम मित्र पार्क (PM Mitra Park) के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal) के समक्ष एमओयू हस्ताक्षरित (MoU signed) किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम निवेश की राह में कोई बाधा नहीं आने देंगे। उन्होंने पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश का चयन किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री गोयल का आभार माना। मुख्यमंत्री को बड़ी संख्या में उपस्थित उद्योगपतियों ने निवेश की रुचि संबंधी पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री चौहान ने निवेशकों से कहा कि वे जब भी चाहे, भोपाल आकर उनसे मिल सकते हैं। राज्य सरकार उन्हें कार्य करने और अपने उद्यम की स्थापना के लिए हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि पीएम मित्र पार्क मध्यप्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। इससे रोजगार के करीब दो लाख अवसर का सृजन होगा। मुख्यमंत्री ने निवेशकों को युवाओं के लिए हाल ही में लागू मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में भी बताया और कहा कि युवाओं को इस योजना के अंतर्गत अवसर प्रदान करें।


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने पीएम मित्र पार्क की स्थापना के लिए रुचि दिखाई है और केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय किया है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी इस पार्क को प्रारंभ कराने के लिए लगातार सक्रिय रहे। यह पार्क धार ज़िले और समूचे वनवासी अंचल के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने में मील का पत्थर साबित होगा।

कार्यक्रम में केंद्रीय कपड़ा एवं रेल राज्य मंत्री दर्शना विक्रम जरदोस, सांसद छतर सिंह दरबार, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा, एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक डॉ नवनीत कोठारी भी उपस्थित रहे।

पीएम मित्र पार्क एक नजर में
केन्द्रीय वस्त्र मंत्रालय ने देश के 7 राज्य में 7 पीएम मित्र पार्क अनुमोदित किए हैं। इनमें मध्यप्रदेश में भी एक पीएम मित्र पार्क शामिल है। यहां कपास से धागा, धागे से वस्त्र निर्माण और तैयार वस्त्र की बिक्री एवं निर्यात का कार्य एक स्थान पर होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 5 एफ विजन (फार्म टू, फाइबर टू, फैक्ट्री टू, फैशन टू, फॉरेन) को साकार करने के लिए इन मेगा पार्क को विकसित किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के प्रस्ताव की मंजूरी के बाद इन्दौर संभाग के धार जिले के ग्राम भैंसोला को पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क के लिए सर्वाधिक अनुकूल मानते हुए अंतिम रूप से चयनित किया गया। यह पार्क लगभग 1563 एकड़ भूमि पर विकसित होगा। पार्क की भूमि एमपीआईडीसी के आधिपत्य में है। पार्क के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने दो चरण में 500 करोड़ रुपये की राशि देने का फैसला लिया है। साथ ही केन्द्र सरकार ने 100 करोड़ रुपये से अधिक निवेश करने वाली इकाइयों को टर्न ओवर का 3 प्रतिशत प्रदान करने का निर्णय लिया है। पार्क में मध्यप्रदेश की उद्योग संवर्धन नीति में मिलने वाले समस्त लाभ उपलब्ध करवाए जाएंगे। पार्क के लिये केन्द्र और मध्यप्रदेश शासन के मध्य एक एसपीवी का गठन किया जायेगा, जिसमें राज्य शासन की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत एवं केन्द्र सरकार की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत होगी।

टेक्सटाइल पार्क में निवेश के लिए 19 इकाइयों ने रूचि व्यक्त की है। इनके द्वारा करीब छह हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग दो लाख रोजगार प्राप्त होंगे। टेक्सटाइल एवं गारमेन्टिंग सेक्टर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अशिक्षित और अकुशल व्यक्तियों के लिए भी रोजगार के भरपूर अवसर होते हैं। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल होती हैं। इस नाते महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से भी टेक्सटाईल पार्क का बहुत महत्व रहेगा।

मध्यप्रदेश शासन ने ऐसे उद्योग, जिनमें रोजगार के अवसर अन्य उद्योगों की तुलना में अधिक होते है, की स्थापना पर लगातार जोर दिया है। इसके फलस्वरूप देश के टेक्सटाइल एवं गारमेन्ट उद्योग में मध्यप्रदेश को लेकर उत्साहजनक माहौल बना हुआ है। जनवरी माह में इंदौर में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी टेक्सटाइल उद्योगों के लिए बड़ी संख्या में निवेशकों ने रुचि व्यक्त की थी।

Share:

सभी ग्रामों में बनेंगी लाड़ली बहना सेनाएँ: मुख्यमंत्री चौहान

Mon May 22 , 2023
– मुख्यमंत्री गंधवानी में लाड़ली बहना महासम्मेलन में हुए शामिल, 417 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बहनों के कल्याण (welfare of sisters) के लिए अनेक योजनाएँ (multiple plans) संचालित हैं। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और कार्यों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved