• img-fluid

    राजस्थान में बड़ा हादसा, डॉगी को बचाने के चक्कर में बारात की कार ने खाई 5-6 पलटी, 2 की मौत

  • December 10, 2022

    बाड़मेर । राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर संभाग (Jodhpur Division) में लगातार दूसरे दिन एक और शादी समारोह (wedding ceremony) में बड़ा हादसा (Big Accident) गया. यह दूसरा हादसा जोधपुर संभाग के बाड़मेर जिले के सदर थाना इलाके में शुक्रवार को हुआ. यहां बारात लेकर जा रही एक कार रास्ते में आए डॉगी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और वह पांच-छह पलटी खा गई. इससे कार में सवार दो बारातियों की मौके पर ही मौत (Baratis Died) हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इससे पहले गुरुवार को जोधपुर जिले के शेरगढ़ इलाके के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह में बारात रवाना होने वाली थी और वहां गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया था. उस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दर्जन घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.


    पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले में यह हादसा बाड़मेर-चौहटन हाईवे पर शुक्रवार को हुआ. बाड़मेर सदर थाना इलाके में नीमड़ी के पास में बारात की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पांच-छह पलटी खा गई. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 2 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. तीन अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. उसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को निजी वाहनों की सहायता से बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां पर उनका इलाज चल रहा है.

    बारात शादी के बाद वापस लौट रही थी
    सदर थाना पुलिस ने बताया कि आलमसर गांव निवासी ग्राम विकास अधिकारी गोपाराम मेघवाल के बेटे राजेश की बारात बाड़मेर शहर के रामनगर निवासी ऊकाराम पुनड़ के यहां आई थी. शादी के बाद बारात वापस आलमसर लौट रही थी. इसी दौरान नीमड़ी के पास बारात की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया. उसे बचाने के चक्कर में चालक से कार असंतुलित हो गई. वह हाईवे से नीचे उतरकर पांच-छह पलटी खा गई.

    कार की स्पीड ज्यादा थी
    घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई मय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. उन्होंने दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवाया है. सदर थानाधिकारी ने बताया कि बारात की इस कार में 6 लोग सवार थे. कार की स्पीड ज्यादा थी. हादसे में चेतनराम मेघवाल व जोगेंद्रदान की मौत हो गई. दोनों आलमसर के रहने वाले थे. कार का चालक मौके से फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है.

    Share:

    गुजरात में कांग्रेस की हार पर सिंधिया का तंज, कहा- पार्टी अपना वजूद ढूंढ़ने पर मजबूर

    Sat Dec 10 , 2022
    इंदौर। हाल ही में संपन्‍न हुए गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Gujarat and Himachal Pradesh Assembly Elections) के नतीजे हम सबके सामने आ चुके हैं। गुजरात (Gujarat)में एक बार फिर भाजपा ने जहां रिकार्ड मतों (record votes) से विजयी हासिल की तो वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, हालांकि हिमाचल प्रदेश (HP) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved