img-fluid

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के पास बड़ा हादसा, 3 मंजिला इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत, कई दबे

August 15, 2023

मथुरा: मथुरा (Mathura) में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया. तेज बारिश के चलते एक तीन मंजिला इमारत (three storey building) गिरने से 12 से अधिक लोग मलबे में दब गए. इनमें से पांच की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग मलबे में दबे हैं. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी (police and administration officials) मौजूद हैं. लोगों को हादसे वाली जगह से हटाया जा रहा है. साथ ही घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है. एसएसपी और डीएम (SSP and DM) खुद रेस्क्यू ऑपेशन वाली जगह पर मौजूद हैं.

https://youtube.com/shorts/8xhLy_0ElHQ


एसएसपी शैलेश पांडेय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दुसायत मोहल्ले के पास एक पुराना तीन मंजिला मकान था. मकान का ऊपरी हिस्सा अचानक से गिर पड़ा, जिससे कुछ लोग मलबे में दब गए. पास में ही पुलिस थाना और चौकी थी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है. मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग भागकर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अदिकारी मौके पर पहुंचे. मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल ई रिक्शा की मदद से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया. यहां जाच के बाद डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि कई लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस उनकी शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है.

Share:

इंदौर में तिरंगा यात्रा पर पथराव, फेंके गए पेट्रोल बम

Tue Aug 15 , 2023
इंदौर (Indore)। देशभर में आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जा रही है। मंगलवार दोपहर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता (Activists of Bharatiya Janata Yuva Morcha) इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura police station area) से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान वहां असामाजिक तत्वों (antisocial elements) ने यात्रा पर पथराव किया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved