img-fluid

MP के जबलपुर में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत

May 06, 2024

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur, Madhya Pradesh) में एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया है. यहां तेज रफ्तार का अंजाम उस समय देखने को मिला जब ट्रैक्टर ट्रॉली भगाने के चक्कर में ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया और वह पलट गया. इस हादसे में पांच मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भीषण हादसा जबलपुर के चरगवां थाने (Chargwan police station of Jabalpur) के तिनेटा गांव के पास हुआ है. सभी बच्चे भी इसी गांव के रहने वाले हैं. जबलपुर प्रशासन ने इस मामले में मृतक बच्चों के परिवार को 50 हाजर रुपया सहायता राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, घायलों के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है. सभी को मेडिकल कालेज भेजा गया है। घटना में मृतकों में धर्मेंद्र पिता रामप्रसाद ठाकुर उम्र 18 वर्ष, देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े उम्र 15 वर्ष, राजवीर पिता लखनलाल गौंड उम्र 13 वर्ष,अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे उम्र 12 वर्ष ,लकी पिता लोचन मरकाम उम्र 10 वर्ष.


जानकारी मिल रही है कि तिनेटा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर ट्रैक्टर को तेजी से भगा रहा था. अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया और पांच बच्चों की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर (18), देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े (15), राजवीर पिता लखनलाल गौंड (13), अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे (12), लकी पिता लोचन मरकाम (10) की जान चली गई है. वहीं, दलपत पिता निरंजन गोंड (12) और विकास पिता राम कुमार उइके (10) घायल हुए हैं.

पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. जबलपुर प्रशासन ने बताया है कि सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सहायता राशि में अंत्येष्ठी के लिए 5-5 हजार रुपये और रेडक्रॉस से 30-30 हजार रुपये भी शामिल हैं. घायलों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करा कर उनका इलाज किया जा रहा है.

Share:

MP की 9 सीटों पर 1.77 करोड़ मतदाता, कल होगा 127 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

Mon May 6 , 2024
राजगढ़। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश में 9 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होंगी। कुल 127 प्रत्याशी मैदान में है।इनमें राजगढ़, गुना, विदिशा सीट (Rajgarh, Guna, Vidisha seat) पर दिग्गज चुनाव लड़ रहे है। इसमें चार सीटें मुरैना, ग्वालियर, गुना और भिंड ग्वालियर-चंबल क्षेत्र, एक सीट सागर बुंदेलखंड और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved