img-fluid

MP में बड़ा हादसा, नर्मदा स्नान कर लौट रहे 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

March 25, 2024

धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) के धामनोद थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों होली खेलकर नर्मदा स्नान (Narmada bath) करने गए थे, लौटते समय उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। पुलिस जांच कर रही है। होली का पर्व तीन दोस्तों के लिए काल बनकर आया। धार जिले के खलघाट में होली खेलने के बाद नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंचे और वापसी लौटने के दौरान तीन दोस्तों की बाइक अज्ञात वाहन में घुस गई और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पूरा घटनाक्रम धामनोद थाना अंतर्गत मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम कुंवरसि के रहने वाले 6 दोस्त होली उत्सव मना कर खलघाट स्थित नर्मदा नदी में नहाने पहुंचे थे। इसके बाद नहाकर तीन दोस्त एक बाइक पर आगे निकल गए, वहीं अर्जुन पिता सुभाष, विकास पिता रूप सिंह और नीलेश पिता नरेंद्र नमक तीन युवक पेट्रोल भराने के नाम पर पीछे रह गए और लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।


दो दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे ने उपचार के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद धामनोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थीं और युवकों के शवों को धामनोद के शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। जहां पर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए थे। वहीं होली के दिन इस दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

Share:

X को एवरीथिंग ऐप बनाने के लिए एलन मस्क कर रहे कड़ी मशक्कत, जानिए क्या है प्लान

Mon Mar 25 , 2024
नई दिल्ली: X को एवरीथिंग ऐप (X Everything App) बनाने के लिए एलन मस्क कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर को भी इसी नीयत से खरीदा था ताकि इसे एक ऐसे ऐप में तब्दील किया जा सके जहां एक ही जगह कई तरह के काम किए जा सकें. एक्स एवरीथिंग ऐप का पूरी दुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved