• img-fluid

    महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ब्रिज का एक हिस्सा ढहा, रेल की पटरी पर गिरने से कई लोग घायल

  • November 27, 2022

    चंद्रपुर: महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur in Maharashtra) में बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल, बल्लारशाह रेलवे स्टेशन (Ballarshah Railway Station) पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया. इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए. जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई (bridge height) करीब 60 फिट थी. यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे है.

    बता दें कि इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं. जिनमें से 8 की हालत नाजुक बताई जा रही है. गौरतलब है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस (Kazipet Pune Express) पकड़ने के लिए कई यात्री 1 नंबर प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे. तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.


    पुल गिरने की घटना पर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यह घटना करीब 5 बजे की है. जब अचानक से पुल बीच से ही नीचे आ गिरा. रेलवे ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है जहां उनका इलाज चल रहा है. इस दौरान करीब 20 लोग घायल हुए हैं. उनमें से 13 लोगों की जानकारी सामने आई है.

    इससे पहले आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम में भी बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. दरअसल वहां एक ट्रेन रुकी हुई थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई. ट्रेन में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गई. बता दें कि बेंगलुरू से कुप्पम होते हुए हावड़ा एक्सप्रेस के S9 एसी कोच में आग लग गई. लोको पायलट की सूचना पर ट्रेन को कुप्पम स्टेशन पर रोक दिया गया. इस दौरान सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. हालांकि इस हादसे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

    बता दें कि बीते दिनों गुजरात के मोरबी में भी एक पुल हादसा हुआ था, जिसने पूरे देश को दहला दिया था. गुजरात के मोरबी में हैंगिंग ब्रिज पर एक रविवार के दिन कई लोग पहुंचे हुए थे. नदी के ऊपर बने पुल बीच से टूटा और नीचे गिर गया. इस दौरान करीब 140 लोगों की जान गई थी. इस हादसे ने प्रशासन और कंस्ट्रक्शन के काम पर खूब सवाल खड़े किए थे.

    Share:

    तेज रफ्तार BMW ने साइकिलिस्ट को कुचला, मौत

    Sun Nov 27 , 2022
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में साइकिलिस्ट (cyclist) को तेज रफ्तार बीएमडबल्यू गाड़ी (BMW Car) ने कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक घायल को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital, Delhi) लेकर गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिल्ली पुलिस ने कार चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved