वायनाड। केरल (Kerala) के वायनाड जिले (Wayanad District) में शुक्रवार को भीषण हादसा (fatal accident) हो गया। यहां एक जीप के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी (Police officer) ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जीप में ज्यादातर महिलाएं थीं। हादसे को लेकर सीएमओ (CMO) ने एक बयान में जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सीएम ने घायलों के इलाज सहित सभी उपायों के समन्वय और अन्य आवश्यक चीजों का ध्यान रखने के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक ये हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वलाड-मननथावडी रोड पर हुआ। जीप में कम से कम 12 लोग सवार थे। वहीं, एक स्थानीय निवासी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त जीप एक निजी चाय बागान में काम करने वाली महिलाओं को लेकर मक्कीमाला लौट रही थी। घटना के बाद आनन-फानन में पीड़ितों को मननथावाडी के एक अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घायलों में कम से कम दो लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड में मौजूद वन मंत्री ए के ससींद्रन को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved