• img-fluid

    ग्रीस में बड़ा हादसा: प्रवासियों से भरी नाव डूबने से 50 लोग लापता

  • August 10, 2022

    एथेंस। ग्रीस (Greece) से बड़ी खबर आ रही है। समाचार एजेंसी एएफपी (news agency afp) के अनुसार यहां प्रवासियों से भरी एक नाव पानी में डूब गई है। इस हादसे में 50 लोगो के लापता होने की खबर है। प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव एजियन सागर में ग्रीस द्वीप कारपाथोस (Greece island Karpathos) के पास डूब गई। एजेंसी के मुताबिक नाव में मौजूद करीब 29 लोग अब तक बचाए गए हैं। नाव में कुल 79 लोग सवार थे।

    नाव मंगलवार को तुर्की से इटली जाने के लिए रवाना हुई थी। रास्ते में यह हादसा हुआ। ग्रीक तटरक्षक जहाज (Greek Coast Guard Ship) के मलबे व लापता लोगों की तलाश कर रहा है। बचाव अभियान (rescue operation) में चार जहाज लगाए गए हैं। इसके अलावा दो तटरक्षक गश्ती नौकाएं (coast guard patrol boats) और एक ग्रीक वायु सेना का हेलीकॉप्टर भी राहत कार्य में लगा है।


    तटरक्षक प्रवक्ता निकोस कोकलास (Coast Guard Spokesperson Nikos Koklas) ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि ग्रीस अक्सर अफ्रीका और मध्य पूर्व से पलायन करने वाले प्रवासियों के लिए यूरोपीय संघ में बेहतर जीवन तक पहुंचने की कोशिश करता है। यह लोग कई पारंपरिक दुश्मनों को अलग करने वाले संकरे और खतरनाक समुद्री क्रॉसिंग पर तुर्की के रास्ते ग्रीस आते हैं।

    इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (International Organization for Migration) का कहना है कि जनवरी से अब तक पूर्वी भूमध्य सागर में चौंसठ लोगों की मौत हो चुकी है। यूएन प्रवासन निकाय के अनुसार 19 जून को ग्रीक द्वीप मायकोनोस से आठ लोगों की मौत हो गई। जब 108 और लोगों को बचाया गया। तुर्की ने यूरोपीय संघ से वित्तीय सहायता के बदले में अपने तटों को छोड़ने वाले प्रवासियों की संख्या में कटौती करने के लिए 2016 के सौदे के तहत प्रतिज्ञा की।

    Share:

    भोपाल में इस बड़े घोटाले की खुली फाइल, महापौर समेत कई द‍िग्‍गजों पर आई शामत

    Wed Aug 10 , 2022
    भोपाल: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल ((Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) में नगर न‍िगम की नई सरकार (new municipal government) बनते ही कुछ बड़े फैसले होना शुरू हो गए हैं ज‍िससे महापौर समेत कई द‍िग्‍गजों की मुश्‍क‍िलें बढ़ गई हैं. संभागीय कम‍िश्‍नर (divisional commissioner) ने एक लेटर भेजा है ज‍िससे एक दशक से ज्‍यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved