चित्रकूट: मध्य प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot, Madhya Pradesh) में आयोजित हो रहे ‘बुंदेलखंड गौरव महोत्सव’ (Bundelkhand Pride Festival) कार्यक्रम में बड़ा विस्फोट हुआ है. दरअसल, हॉट एयर बैलून (hot air balloon) के बगल में रखा एक सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अलावा भी कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
मौसम खराब होने के कारण हॉट एयर बैलून को मंगलवार को नहीं उड़ाया गया था, लेकिन आज मौसम में सुधार होने के बाद बैलून ने उड़ान भरी. बैलून के बगल में ही सिलेंडर रखा था, जिसमें अचानक आग लग गई और फिर विस्फोट हो गया. सिलेंडर फटने के कारण अफरा-तफरी मच गई. सिलेंडर के पास खड़े लोग घायल हो गए. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों की मौत हुई. वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर DM और SP पहुंच गए. चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय ‘बुंदेलखंड गौरव महोत्सव’ आयोजित किया गया है. महोत्सव के दूसरे और आखिरी दिन यह हादसा हुआ है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved