नई दिल्ली। चीन के पूर्वोत्तर शहर किकिहार में एक स्कूल जिम की छत के गिरन से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के वक्त मिडिल स्कूल मं 19 लोग मौजूद थे। स्थानीय खोज और बचाव केंद्र के मुताबिक इस दुर्घटना के वक्त घटनास्थल से बच निकलने में 4 लोग सफल हो गए जबकि अन्य 15 लोग अंदर ही फंस गए थे। मलबे में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 5 लोगों का अस्पताल में अब भी इलाज जारी है।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के पड़ोस में एक और मकान का कंस्ट्रक्शन हो रहा था। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि इमारत के निर्माण कार्य के दौरान स्कूल के जिम की छत पर फ्लाईट नाम की एक सामग्री रखी गई थी जो निर्माण कार्य में इस्तेमाल होना था। इसी कारण यह हादसा देखने को मिला है। जांच के मुताबिक छत्त पर रखे गए फ्लाईट नाम के सामान का वजन ज्यादा था। इस कारण स्कूल की छत पर ज्यादा भार बढ़ जाने के कारण छत ढह गई।
पुलिस ने निर्माण कार्य संभाल रहे लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। राहत-बचाव कार्य अब भी जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved