बस्तर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले (Bastar district of Chhattisgarh) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल जगदलपुर (Jagdalpur) में एक मलबे में 10 से ज्यादा मजदूर दब गए हैं. छुई खदान में खुदाई के दौरान यह हादसा हो गया. बताया जा रहा यही कि, इस हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई है. इन शवों को जेसीबी (JCB) की मदद से निकाला गया, और भी मजदूर मलबा में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मजदूरों में महिलाएं भी शामिल हैं.
यह मामला जिले के मालगांव पंचायत (Malgaon Panchayat) का है. बताया जा रहा है कि मलबे में लगभग 10 से ज्यादा ग्रामीण मजदूर दबे हुए हैं. इसमें से 7 मजदूरों के शवों को जेसीबी की मदद से निकाला गया है, लेकिन और भी मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है. फिलहाल सभी को जेसीबी की मदद से निकालने की कोशिश की जा रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ के बस्तर ज़िले में पीली मिट्टी की खदान धंस जाने से उसमें दबकर छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है. जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यहां के मालगांव में स्थित छुई खदान (पीली मिट्टी खदान) के धंस जाने से उसमें दबकर छह महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण आज पीली मिट्टी की खदान से मिट्टी निकाल रहे थे तभी ऊपर का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया और सभी उसके नीचे दब गए. पीली मिट्टी एक प्रकार का चूना पत्थर होता है.
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए दल रवाना किया गया और बचाव कार्य शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक इस घटना में सात लोगों की मौत हुई है. उनके अनुसार बचाव कार्य के दौरान पुलिस ने पांच शव बरामद किये जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है. उनके अनुसार घटनास्थल में बचाव कार्य जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved