• img-fluid

    छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 4 लोगों की मौत

  • April 19, 2023

    कोरिया। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया जिले (korea district) में खडग़वां ब्लाक अंतर्गत ग्राम गढ़तर (bastion) में बुधवार शाम करीब छह बजे छुई मिट्टी की खदान (clay mine) धसकने से बड़ा हादसा हो गया। छुई खदान में घुसकर मिट्टी निकाल रहे चार ग्रामीणों की मौत हो गई। चार अन्य को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक ग्रामीण अब भी लापता है। लापता ग्रामीण की खोजबीन की जा रही है।

    जानकारी के अनुसार ग्राम गढ़तर में स्थित छुई खदान में छुई मिट्टी निकालने के लिए बुधवार शाम गांव के ही महिला-पुरूष (Male and female) गए थे। गढ़तर के मौहारीपारा रोड स्थित लोहरिया नदी के पास अवैध छुई मिट्टी खदान है। शाम करीब 6 बजे अचानक छुई खदान धसक गई। हादसे में 5 महिला-पुरुष छुई मिट्टी की बड़ी चट्टानों के नीचे दब गए।


    छुई खदान के बाहर मौजूद अन्य लोगों व बच्चों ने दौड़कर इसकी जानकारी गांव में दी। सूचना पर बड़ी संख्या में गांववाले मौके पर पहुंच गए। सूचना पर थोड़ी ही देर में खड़गवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस एवं ग्रामीणों द्वारा जेसीबी की मदद से मलवे को हटाया गया। कुछ देर खुदाई के बाद चार ग्रामीणों को बाहर निकाल लिया गया। सभी मृत मिले। पांचवें दबे ग्रामीण की तलाश की जा रही है।

    जेसीबी से की गई खुदाई के बाद चार ग्रामीणों का शव बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में तीन महिलाएं मीराबाई ग्राम गढ़तर, मानमती ग्राम गढ़तर, राम सुंदर ग्राम देवानीबांध शामिल हैं। चौथे मृतक एवं लापता पांचवें ग्रामीण के नाम का पता नहीं चल सका है। देर शाम तक रेस्क्यू अभियान जारी था एवं पुलिस टीम मौके पर ग्रामीणों के साथ मौजूद थी। प्रशासनिक अमले के अधिकारी भी चिरमिरी व खड़गवां से मौके पर पहुंच गए हैं।

    Share:

    19 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

    Wed Apr 19 , 2023
    1. ईडी ने कार्ति पी. चिदंबरम और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED)) ने आईएनएक्स धनशोधन मामले (INX money laundering case) में कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम (Congress MP Karti P. Chidambaram) और अन्य की 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त (Assets worth Rs 11.04 crore […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved