रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खदान (mine) में कार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। टिमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौट रहे थे,तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे (accidents) में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। एक शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस की टीम मौके पर 4 लोगों की तलाश कर रही है। लकड़ी को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग बाहर गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह सभी टिमरलगा गांव लौट रहे थे। कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भर खदान में जा गिरी।
राहगीरों ने हादसे की खबर तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है। गोताखोरों (divers) की मदद से बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved