img-fluid

KBC 14 के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ बड़ा हादसा, बाएं पैर की नस कटी

October 23, 2022

मुंबई: अमिताभ बच्चन के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के सेट पर एक बड़ा हादसा हो गया है. रात एक बजे शूटिंग के दौरान गलती से उनके बाएं पैर की नस कट गई. इसका बाद ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स ने उनके पैर में टांके लगाए हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. अमिताभ को पैरों पर जोर देने या चलने से मना किया गया है. यहां तक कि वो ट्रेडमिल पर भी वॉक नहीं कर सकते हैं. बिग बी ने ब्लॉग के जरिए इसकी घटना की जानकारी दी है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि खून के बहाव को रोकने के लिए टांके लगाए गए. उन्होंने फैंस को बताया कि वह ठीक हैं. घबराने की बात नहीं है. उन्होंने बताया कि धातु के एक जूट के टुकड़े से उनके बाएं पैर की नस कट गई. उन्होंने लिखा, “नस काटने पर ‘लाल (खून)’ बेकाबू हो जाता है.. .. स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम ने समय पर सहायता की..”

3-4 घंटे में शूट होता है शो का एक एपिसोड
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “शो का एक एपिसोड पर 3-4 घंटे में शूट होता है.… आह कोई बात नहीं..! यह थोड़ा इनऑपरेटिव है, लेकिन की समान भावना में जारी रहने की इच्छा एक उम्मीज देती है और हम इसका सामना करते हैं..”


डॉक्टर्स ने दी है प्रेशर नहीं डालने की सलाह
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि वे अभी ट्रेडमिल पर भी न चलें. उन्होंने लिखा, “ट्रीटमेंट के दौरान, डॉक्टर्स ने खड़े नहीं होने, हिलने-डुलने, ट्रेडमिल पर नहीं चलने से भी मना किया है और चोट लगी हिस्से पर प्रेशर नहीं डालने की सलाह दी है!! जरूरत से ज्यादा संतुष्टि सुख या दुख ला सकती है.. लेकिन जरूरत से ज्यादा कुछ नहीं रहता है और कभी नहीं रहता है..”

मदद करो भगवानः अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, “वे या तो नष्ट हो जाते हैं या एक अमिट छाप छोड़ते हैं.. शरीर या शरीर पर रणनीतिक स्थानों पर.. यह एक शर्मिंदगी है .. इससे बाहर निकलने में थोड़ा समय लगता है, इसलिए मेरी मदद करो भगवान..!!!”

Share:

दिवाली के बाद बढ़ने लगता है एयर पॉलूशन, इन लोगों को रहना होगा ज्यादा संभल कर

Sun Oct 23 , 2022
डेस्क: जिन लोगों को फेफड़ों से जुड़ी समस्याएं हैं उनके लिए वायु प्रदूषण काफी हानिकारक है. इस मौसम में खास कर दिवाली के आस पास हवा में प्रदूषण ज्यादा फैलने लगता है. इस समय अस्थमा और फेफड़ों के मरीजों का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है. साथ ही वृद्ध लोगों का भी खतरा ज्यादा बढ़ने लगता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved