कुमारघाट: त्रिपुरा (Tripura) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां के कुमारघाट (Kumarghat) में जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा (Rath Yatra of Lord Jagannath) निकाली जा रही थी. रास्ते में रथ बिजली की हाईटेंशन तार (high tension electric wire) से जा टकराया. इसके कारण उसमें करंट फैल गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. 15 लोग झुलस गए हैं. घटना के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पीड़ितों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना उनाकोटी जिले के कुमारघाट में आज शाम करीब साढ़े चार बजे हुई. यहां पर भगवान जगन्नाथ के ‘उल्टा रथ यात्रा’ उत्सव मनाया जा रहा था. जिसमें भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी निकाली जा रही थी. लोहे से बने विशाल रथ को हजारोंं लोग अपने हाथों से खींच रहे थे. इसी दौरान लोहे का रथ रास्ते से निकले बिजली के हाई टेंशन तारों से जा टकराया. रथ में तेज करंट फैल गया और दो दर्जन के करीब लोग करंट की चपेट में आ गए. करंट के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग झुलस गए है.
जिन लोगों की मौत हुई है उनके शरीर में आग लग गई थी. लोग चीख रहे थे और उनके सामने शव में आग लगी हुई थी. लोग चाह कर भी मदद के लिए आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. घटना के बारे में पुलिस, फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. वहीं, झुलसे हुए 15 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि रथ 133 केवी ओवरहेड केबल के संपर्क में आ गया था. वहीं, हादसे को लेकर सहायक महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योतिषमान दास चौधरी का कहना है कि 6 की मौत हुई है और 15 घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कई लोगों की हालत नाजुक है.
वहीं, इस हादसे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. साथ ही कहा है कि वे घायलों के लिए जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं. यह भी कहा है कि राज्य सरकार इस कठिन समय में पीड़ितों के साथ खड़ी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved