ट्रेन पायलट ने दूर से ही देखकर लगाए ब्रेक, नहीं तो पलट जाती ट्रेन
इन्दौर। कल रात लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब एक लोडिंग वाहन रेलवे ट्रैक पर आ गया और सामने से आती हुई ट्रेन को देखकर ड्राइवर और उसमें सवार लोग भाग खड़े हुए। गनीमत रही कि ट्रेन के पायलट ने दूर से ही वाहन को देखकर ब्रेक लगा दिए, फिर भी वह ट्रेन से टकरा गया।
घटना कल रात सवा 9 बजे की है, जब भोपाल की ओर से इंटरसिटी एक्सप्रेस इन्दौर आ रही थी। रेलवे की ओर से बताया गया कि लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक लोडिंग वाहन आ गया और वह प्लेटफार्म से रेलवे ट्रैक पर जाकर पलट गया। इसी ट्रैक पर टे्रन आ रही थी। यह देख लोडिंग वाहन में सवार लोग भाग खड़े हुए। ट्रेन के पायलट ने ट्रैक पर वाहन को देख इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन की गति कम की। अगर पायलट सूझबूझ से काम नहीं लेता तो ट्रेन ट्रैक से पलट सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रेन की टक्कर से वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद एक घंटे ट्रेन वहीं खड़ी रही। रेलवे प्रवक्ता जितेन्द्रकुमार जयंत ने बताया कि इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया और उनकी तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved