• img-fluid

    राज्यसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 राज्यों की 56 सीटों पर इस दिन होगा चुनाव

  • January 29, 2024

     

    इंदौर: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी है। सभी 56 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान (Voting) होगा। नामांकन पत्र (nomination letter) दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी होगी, वहीं वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। दरअसल, 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा होने वाला है, जबकि 2 राज्यों के बचे 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर्ड हो जाएंगे।


    किस राज्य की कितनी सीटों पर वोटिंग?
    जिन 15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं उनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में 10 सीटें, महाराष्ट्र और बिहार में 6-6 सीटें, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 5-5 सीटें, गुजरात में 4, आंध्र प्रदेश में 3, तेलंगाना में 3, राजस्थान में 3, कर्नाटक में 4, उत्तराखंड में 1, छत्तीसगढ़ में 1, ओडिशा में 3, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की एक-एक सीट शामिल हैं।

    27 फरवरी को वोटिंग, उसी दिन रिजल्ट 27 फरवरी को राज्यसभा की 56 सीटों पर वोटिंग के बाद इसी दिन शाम तक नतीजे आ जाएंगे। 8 फरवरी को अधिसूचना जारी होगी, जिसके बाद केंडिडेट 15 फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकता है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। वहीं 20 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

    Share:

    चिंतामण गणेश को लगाए छप्पन भोग

    Mon Jan 29 , 2024
    आज तिल चतुर्थी : गणेश मंदिरों में विशेष आयोजन-सुबह से लग रही है भीड़ विशेष श्रृंगार कर एक क्विंटल तिल्ली के लड्डुओं का प्रसाद श्रद्धालुओं को किया जा रहा वितरित उज्जैन। आज माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर चिंतामण गणेश मंदिर पर सुबह से दर्शनों के लिए भीड़ लगी हुई है। सुबह भगवान का विशेष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved