• img-fluid

    बाइडेन की मेंटल स्ट्रेंथ ठीक नहीं; ट्रंप बोले- भारतवंशी होगी बाइडेन से बेहतर

  • December 27, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अगले साल भारत (India)ही नहीं अमेरिका में भी चुनाव (Election)होने हैं। अमेरिका में होने वाले 2024 राष्ट्रपति चुनाव (2024 presidential election)लगातार दिलचस्प(interesting) होता जा रहा है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि बाइडेन से बदतर राष्ट्रपति कोई और नहीं हो सकता। इस वक्त उनकी मेंटल स्ट्रेंथ ठीक नहीं है। ट्रंप ने बाइडेन से बेहतर कमला हैरिस की वकालत की है। कहा है कि इनसे बेहतर तो भारतवंशी नेता अमेरिका को अच्छे से चला सकती हैं।


    रिपब्लिकन 2024 के राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अपने बॉस जो बिडेन से बेहतर राष्ट्रपति साबित होंगी , उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस भूमिका में मौजूद व्यक्ति से बदतर कोई नहीं हो सकता है। ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए बाइडेन से कहीं बेहतर कमला हैरिस हैं। एक चैनल से बातचीत में कहा कि बाइडेन के लिए राष्ट्रपति पद का वोट वास्तव में हैरिस के लिए वोट है। 2024 में राष्ट्रपति की उम्र और मेंटल स्ट्रेंथ पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कहा कि अगर उपराष्ट्रपति को अगले चार साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है तो उन पर बहुत दबाव होगा।

    बाइडेन से बदतर राष्ट्रपति कोई नहीं

    ट्रंप ने रेडियो होस्ट ह्यूग हेविट से कहा , “ऐसा लगता है कि बाइडेन कई कारणों से फंस गए हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें फैसला लेना ही होगा। यदि वह नहीं चलते हैं, तो डेमोक्रेट्स को कमला हैरिस के आगे बढ़ाना होगा। आप जैसे सभी पेशेवर भी यही कह रहे हैं। लेकिन, मुझे यह सही नहीं लगता है। हां यह संभव है कि कमला हैरिस बेहतर राष्ट्रपति हो सकती हैं। मैंने बाइडेन से बदतर राष्ट्रपति नहीं देखा।

    गौरतलब है कि ट्रंप का यह बयान तब आया है जब बाइडेन अपने ही डेमोक्रेटिक पार्टी में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उनकी पार्टी के भीतर कुछ लोग सवाल कर रहे हैं कि बढ़ती उम्र के बाद क्या उन्हें अगले राष्ट्पति चुनाव के लिए चुना जाए या नहीं! उधर, रिपब्लिकन नामांकन के लिए ट्रंप मजबूती के साथ पहले नंबर की चॉइस बने हुए हैं। उनके बाद रेस में निक्की हैली और भारतवंशी विवेक रामास्वामी का नाम है।

    Share:

    मोदी सरकार ने दिया मुस्लिम महिलाओं को परमानेंट हसबैंड, RSS नेता के बयान पर बवाल

    Wed Dec 27 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। कर्नाटक पुलिस (karnataka police)ने मांड्या जिले में कथित (alleged)रूप से महिलाओं का अपमान (Insult)करने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेता कालडका प्रभाकर भट(Kaladka Prabhakar Bhatt) के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की। उनपर और धार्मिक वैमनस्य फैलाने के आरोप लगे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान दिए भाषण में उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved