• img-fluid

    कोरोना वायरस को लेकर बिडेन का बड़ा बयान,बोले-वैक्सीन उपलब्ध होने तक और दो लाख लोगों की हो सकती है मौत

  • November 10, 2020

    हाल में अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बिडेन ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वैक्सीन लोगों के पास उपलब्ध होने तक देश (अमेरिका) में करीब और दो लाख लोगों की मौत हो सकती है।

    बिडेन ने कहा, ‘कोरोना के कारण देश में औसतन प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है और इस बीमारी से अबतक 240,000 लोगों की जान जा चुकी है। अनुमान दर्शाते हैं कि कोरोना वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने तक आने वाले महीनों में और 200,000 लोगों की मौत हो सकती हैं।’ इससे पहले रविवार को जो बिडेन ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बताया था और कहा था कि नई अमेरिकी सरकार लॉकडाउन, मास्क लगाने और अन्य उपायों पर सलाह देने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को कार्य पर लगाएंगे। बता दें कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में इस वायरस से अब तक 99,68,015 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,37,568 लोगों की जान चली गई है।

    बिडेन ने कहा, ‘कोरोना के कारण देश में औसतन प्रतिदिन करीब एक हजार लोगों की मौत हो रही है और इस बीमारी से अबतक 240,000 लोगों की जान जा चुकी है। अनुमान दर्शाते हैं कि कोरोना वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने तक आने वाले महीनों में और 200,000 लोगों की मौत हो सकती हैं।’

    Share:

    भोपाल ननि में हड़ताल पर पाबंदी

    Tue Nov 10 , 2020
    नगर निगम के तीन विभागों पर लगा प्रतिबंध भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। आयुक्त नगर निगम वीएस चौधरी कोलसानी ने कहा कि (साफ सफाई)/जल प्रदाय और अग्निशमन अत्यावश्यक सेवा में आते हैं। नगर पालिका निगम भोपाल में कार्यरत स्वच्छता से जुड़े समस्त साफ-सफाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved