• img-fluid

    21 सितंबर को विलमिंगटन में चौथे क्वाड नेताओं के सम्मेलन की मेजबानी करेंगे बाइडन, जानिए कौनसे मुद्दे रहेंगे

  • September 13, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) 21 सितंबर को डेलावेयर के विलमिंगटन (Wilmington) में चौथे क्वाड (Fourth Quad) नेताओं के सम्मेलन की मेबजानी करेंगे। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया क प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी।


    व्हाइट हाउस ने कहा, यह पहला मौका है जब राष्ट्रपति बाइडन बिलमिंगटन में विदेशी नेताओं की मेजबानी करेंगे, जो उनके निजी संबंधों और क्वाड के महत्व को दर्शाता है। बाइडन प्रशासन ने क्वाड को आगे बढ़ाने और इसे एक महत्वपूर्ण मंच बनाने को अपनी प्राथमिकता बनाया है। साल 2021 में व्हाट हाउस में क्वाड नेताओं का सम्मेलन हुआ था। तबसे हर साल यह सम्मेलन होता है। हाल के वर्षं में क्वाड के विदेश मंत्री आठ बार मिल चुके हैं और इन देशों की सरकारें सभी स्तरों पर आपस में समन्वय बनाए हुए हैं।

    इसने आगे कहा, इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को मजबूत करना, एक स्वतंत्र और खुला हिंद प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना और इस क्षेत्र के सहयोगियों को ठोस लाभ प्रदान करना है। इस बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राकृतिक आपदाओं पर प्रतिक्रिया, समुद्री सुरक्षा, उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे, महत्वपूर्ण और उभरती हुई तकनीक, जलवायु और स्वच्छ उर्जा और साइबर सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा।

    Share:

    IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई पहुंचे विराट कोहली, 19 को खेला जाएंगा पहला मैच

    Fri Sep 13 , 2024
    चैन्‍नई । इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज(IND vs BAN Test series) के लिए भारतीय खिलाड़ियों (Indian players)का जमावड़ा चेन्नई (Chennai)में लगना शुरू हो गया है। गुरुवार रात जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों को चेन्नई में टीम बस में चढ़ते हुए देखा गया, वहीं अब विराट कोहली के भी चेन्नई पहुंचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved