वाशिंगटन। अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का फैलाव तेजी से बढ़ता जा रहा है। सरकार के रोकने के प्रयासों के बाद भी ओमिक्रॉन वैरिएंट मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में 35 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसी बीच राष्ट्रपति जो बाइडन ने ठंड के दिनों में ओमिक्रॉन बढ़ने और इससे अधिक मौत होने की आशंका जताई है।
बाइडन ने टीकाकरण लेने वाले लोगों को बूस्टर दिलवा सकती गै और उन लोगों के महत्व पर जोर दिया, जिन्हें अभी तक अपना पहला शॉट प्राप्त करने के लिए टीका लगाया जाना है। गुरुवार को ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए G-7 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें ओमिक्रॉन को सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए सबसे खतरनाक बताया गया है। व्हाइट हाउस ने बताया कि ओमिक्रॉन तेजी से पैर पसार रहा है।
रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका, दुनिया में सबसे कठिन देश बना हुआ है। कोरोना से प्रतिदिन करीब 1150 लोगों की मौत हो रही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर यूरोपीय देशों ने यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। सबसे पहले ब्रिटेन ने इसकी शुरुआत की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved