वारसा: रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग जारी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) यूक्रेन की सीमा से लगे पोलैंड पहुंच गए हैं. वह यहां सीमा के पास तैनात अमेरिकी सैनिकों से बातचीत करेंगे. वहीं, लाखों यूक्रेनी लोगों की प्रतिक्रियाओं के बारे में जानेंगे, जो रूस के हमले से बचने के लिए पोलैंड भागकर आए हैं.
बाइडेन ने पोलैंड में अमेरिकी सेना के 82वें एयरबोर्न डिवीजन के सदस्यों से मिलेंगे, जो पोलिश सैनिकों (Polish soldiers) के साथ सेवा कर रहे हैं. वह दक्षिण-पूर्वी पोलैंड (southeast poland) के सबसे बड़े शहर रेजजो के हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से यूक्रेन की सीमा एक घंटे की दूरी पर है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved