img-fluid

Russia Ukraine Crisis: जंग टालने के लिए बाइडन-पुतिन कर सकते हैं शिखर बैठक, बनी सशर्त ‘सैद्धांतिक सहमति’

February 21, 2022


वॉशिंगटन। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर हमले का आदेश देने के अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के दावे के बीच जंग टालने के प्रयास नए सिरे से तेज हो गए हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की। इसके बाद मैक्रों के दफ्तर ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति बाइडन के बीच यूक्रेन संकट को लेकर शिखर बैठक आयोजित करने पर सशर्त ‘सैद्धांतिक सहमति’ बन गई है।

सोमवार अल सुबह फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के कार्यालय ने एक बयान जारी कर यह बात कही। बयान में यह बात कही गई है कि शिखर बैठक तभी होगी जब रूस पड़ोसी देश यूक्रेन पर हमला नहीं करेगा। बयान में कहा गया है कि मैक्रों ने दोनों नेताओं को यूरोप में सुरक्षा और रणनीतिक स्थिरता पर एक शिखर सम्मेलन करने का प्रस्ताव दिया था। राष्ट्रपति बाइडन और पुतिन दोनों ने इसे सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है। बयान में कहा गया है कि अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो ऐसी बैठक असंभव होगी क्योंकि पश्चिमी देशों को डर है कि रूस हमले की योजना बना रहा है।


हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय के इस बयान पर अभी व्हाइट हाउस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। इससे पहले बाइडन व मैक्रों के बीच रविवार को हुई बातचीत में यूक्रेन सीमा के निकट रूसी सेना का जमावड़ा और बढ़ने और टकराव टालने के लिए जारी कूटनीतिक प्रयासों पर मंथन हुआ।चर्चा के बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसके पहले 6 फरवरी को भी अमेरिका व फ्रांस के राष्ट्रपति ने इस मामले में बात की थी। 6 फरवरी की बातचीत के बाद बाइडन व मैक्रों ने कहा था कि वे यूक्रेन की संप्रभुता व अखंडता कायम रखने में मदद के प्रति वचनबद्ध हैं।

बाइडन ने रविवार को यूक्रेन के आसपास के हालात को लेकर अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक भी की। बैठक में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ एनएससी के अन्य सदस्य मौजूद थे। उधर, मास्को में क्रेमलिन ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि मैक्रों और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के आसपास के घटनाक्रम के साथ-साथ रूस के लिए दीर्घकालिक कानूनी सुरक्षा गारंटी के बारे में गहन चर्चा की।

इस बीच, अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने दावा किया है कि रूसी टैंक यूक्रेन की ओर बढ़ने लगे हैं। इन सूत्रों के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी बलों को यूक्रेन पर हमले का आदेश दे दिया है और अब हमले की अंतिम योजना पर काम चल रहा है। इस योजना के तहत रूस, मिसाइल और हवाई हमले से पहले साइबर हमले से शुरुआत करेगा और अंत में जमीनी टुकड़ियां यूक्रेन के शहरों पर कब्जा करेंगी। रूस की अग्रिम पंक्ति की सेना के वाहनों, टैंकों पर पेंट से जेड अक्षर बनाया गया है और ये टैंक यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ते दिख रहे हैं।

Share:

पालिका प्लाजा में पहला ई-चार्जिंग स्टेशन इसी सप्ताह

Mon Feb 21 , 2022
36 स्थानों पर स्टेशन बनना है, कई जगह फास्ट चार्जर भी कंपनी ने लगाए यूनिट के मान से लेंगे चार्ज इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation)  ने एक स्थानीय फर्म (Local Firm) को शहर में 36 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन (E-Charging Station) बनाने का काम सौंपा था, जिसके चलते सबसे पहले ई-चार्जिंग स्टेशन पालिका प्लाजा (Palika […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved