• img-fluid

    फोन पर बातचीत में बाइडेन ने मून को बताया ‘अच्छा दोस्त’

  • May 22, 2022


    सोल । अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) जो बाइडेन (Joe Biden) ने फोन पर बातचीत में (In Phone Conversation) दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति (Former South Korean President) मून जे-इन (Moon Jae-In) को एक अच्छा दोस्त (Good Friend) बताया और दोनों देशों के बीच गठबंधन को मजबूत करने के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।


    योनहाप न्यूज एजेंसी ने डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रतिनिधि यूं कुन-यंग के हवाले से कहा कि बाइडेन और मून ने करीब 10 मिनट तक फोन पर बातचीत की। मून ने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 9 मई को पद छोड़ दिया था।पिछले साल वाशिंगटन में उनके शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए, बाइडेन और मून को अच्छा दोस्त कहने और उनके गठबंधन को मजबूत करने के प्रयास करने के लिए धन्यवाद देने के रूप में उद्धृत किया गया था। मून ने अपनी एशिया यात्रा के पहले चरण के रूप में दक्षिण कोरिया को चुनने के लिए बाइडेन का आभार व्यक्त किया।

    फोन पर बातचीत बाइडेन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक-योल के सोल में शिखर सम्मेलन के बाद हुई और न केवल सैन्य और सुरक्षा क्षेत्रों में, बल्कि कई आर्थिक क्षेत्रों में भी सहयोग का विस्तार करने पर सहमत हुए। शुक्रवार को शुरू हुई बाइडेन की दक्षिण कोरिया की तीन दिवसीय यात्रा ने अटकलें लगाईं कि वह और मून व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं, हालांकि बाद में वाशिंगटन ने कहा कि इस तरह की बैठकें अभी नहीं होगी।

    Share:

    बंगाल : सासंद अर्जुन सिंह ने थामा TMC का दामन, 11 महीने में 5 बड़े नेताओं ने BJP छोड़ी

    Sun May 22 , 2022
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। अर्जुन सिंह TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banerjee) के सामने पार्टी की सदस्यता ली। सिंह बंगाल भाजपा के वाइस प्रेसिडेंट भी थे, वह 2019 चुनाव से पहले भाजपा में आए थे और बैरकपुर से सांसद बने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved