img-fluid

चुनाव के बाद बाइडन और ट्रंप की पहली मुलकात, ट्रंप बोले- राजनीति बहुत कठिन, ये अच्छी दुनिया नहीं

November 14, 2024

वॉशिंगटन । डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद (Presidency)के चुनाव में जीत दर्ज (win the election)करने के बाद बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय (Oval Office of the White House)में राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात (Meeting with President Joe Biden)की और इस दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी परंपरा के तहत सत्ता के सहज हस्तांतरण का संकल्प जताया। एक संक्षिप्त बैठक में दोनों नेताओं ने देश को अगले वर्ष 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का आश्वासन दिया।

बाइडन ने ट्रंप का स्वागत किया और दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया। बाइडन ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह एक सहज सत्ता हस्तांतरण की आशा करते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘राजनीति कठिन है और कई मामलों में यह बहुत अच्छी दुनिया नहीं है, लेकिन आज यह एक अच्छी दुनिया है, और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं। यह बदलाव बहुत सहज है और यह जितना संभव हो उतना सहज होगा।’’


इससे पहले अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) या डीओजीई का नेतृत्व करेंगे। ट्रंप ने घोषणा की, ‘‘मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क, अमेरिकी देशभक्त विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (डीओजीई) का नेतृत्व करेंगे।’’

Share:

IND vs SA 3rd T20I Highlights : भारत की दमदार वापसी, तीसरे मुकाबले में अफ्रीका को 11 रनों से दी मात

Thu Nov 14 , 2024
नई दिल्‍ली । भारत ने दक्षिण अफ्रीका (India beat South Africa)को सेंचुरियन में खेले गए(Played at Centurion) तीसरे टी20 मैच में 11 रनों (11 runs in the third T20 match)से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने चार मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved