वाशिंगटन । अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के लोगों को लुभाने के लिए रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही पार्टियों द्वारा काफी ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जहां ट्रंप का चुनाव अभियान मोदी को अपना करीबी मित्र बताते हुए ध्यान खींच रहा है वहीं डेमोक्रेट पार्टी भी दक्षिण एशिया में भारत-अमेरिकी रिश्तों को मजबूत रखना बिडेन प्रशासन की प्राथमिकता बता रहा है।
डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बिडेन ने चुनाव अभियान में कहा है कि उनका प्रशासन दक्षिण एशिया में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों की मजबूती को प्राथमिकता देगा। बिडेन के अभियान का कहना है कि भारत-अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं।
हिंदू अमेरिकी पॉलिटिकल एक्शन कमेटी द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बिडेन ने कहा कि हम भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार मानते हैं और यदि बिडेन निर्वाचित होते हैं तो उनका प्रशासन भारत को उच्च प्राथमिकता पर रखेगा। भारतवंशियों के बीच बिडेन के चुनाव अभियान में उपराष्ट्रपति की प्रत्याशी कमला हैरिस को खास तवज्जो दी जा रही है जिन्होंने अमेरिका में इस पद के लिए नामित होने वाली पहली अश्वेत महिला के तौर पर इतिहास रच दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved