नई दिल्ली। बाइडन प्रशासन (Biden administration) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अमेरिका यात्रा (America trip) से कुछ दिन पहले बड़ा एलान किया है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए पात्रता मानदंडों पर नीतिगत दिशानिर्देश जारी कर नियमों में ढील दी है। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जों बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे। इसी दिन पीएम मोदी को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।
अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की ओर से रोजगार प्राधिकार दस्तावेज (ईएडी) के लिए प्रारंभिक और नवीकरण आवेदनों के लिए पात्रता मानदंडों के संबंध में जारी दिशानिर्देश से उन हजारों भारतीय प्रौद्योगिकी पेशेवरों को मदद मिलने की उम्मीद है जो ग्रीन कार्ड या स्थायी निवास के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
ग्रीन कार्ड जिसे आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है, एक दस्तावेज है जो अमेरिका में अप्रवासियों को सबूत के रूप में जारी किया जाता है कि धारक को स्थायी रूप से रहने का विशेषाधिकार दिया गया है। आव्रजन कानून में हर साल लगभग 140,000 रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी करने का प्रावधान है। हालांकि, उनमें से केवल सात प्रतिशत ग्रीन कार्ड सालाना एक ही देश के व्यक्तियों को जारी किए जा सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved