• img-fluid

    बंद पड़ी जेट एयरवेज के बोलीदाता बैकफुट पर, वापस ली अपनी याचिका

  • May 29, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। बंद पड़ी एयरलाइन (Closed Airline) जेट एयरवेज (Jet Airways) के लिए सफल बोलीदाता (Successful bidder) जालान कलरॉक गठजोड़ (जेकेसी) (Jalan Kalrock Junction – JKC) ने एनसीएलएटी (NCLAT) के समक्ष दायर अपनी अर्जी मंगलवार को वापस ले ली। इस याचिका में जेकेसी ने ऋणदाताओं को भुगतान किए गए 200 करोड़ रुपये एक एस्क्रो खाते में स्थानांतरित करने की मांग की गई थी। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) की तरफ से जेकेसी को कोई राहत देने से इनकार करने के बाद यह याचिका वापस ली गई। इस बीच, प्राइवेट सेक्टर के जेट एयरवेज के शेयर मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 44.95 रुपये पर बंद हुए।


    क्या कहा एनसीएलएटी ने
    अपीलीय न्यायाधिकरण के चेयरमैन न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि यह मामला पहले से ही उच्चतम न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है। इसके बाद मुरारी लाल जालान और फ्लोरियन फ्रिट्च के गठजोड़ ने अपनी अपील वापस ले ली। बता दें कि जेकेसी ने अपनी याचिका में कहा था कि जेट एयरवेज के शेयर उसे जारी नहीं होने तक ऋणदाताओं को जमा किए गए 200 करोड़ रुपये एक ब्याज-युक्त एस्क्रो खाते में स्थानांतरित की जाए।

    2019 से बंद है सेवाएं
    भारी कर्ज संकट में फंसने के बाद जेट एयरवेज ने अप्रैल, 2019 में अपना परिचालन बंद कर दिया था। इसके बाद चली दिवालिया समाधान प्रक्रिया के तहत जेकेसी गठजोड़ विजेता बोलीदाता बनकर उभरा था। हालांकि, एयरलाइन के ऋणदाताओं और गठजोड़ के बीच जारी मतभेदों की वजह से इसके स्वामित्व हस्तांतरण का मामला अभी तक लटका हुआ है।

    इस साल की शुरुआत में 12 मार्च को, एनसीएलएटी ने बंद पड़ी विमानन कंपनी जेट एयरवेज की समाधान योजना को बरकरार रखा था और इसके स्वामित्व को जेकेसी को हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी थी। शेयर हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 350 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया था लेकिन जेकेसी ने केवल 200 करोड़ रुपये नकद का ही भुगतान किया था।

    Share:

    गर्मियों में बनाएं ये काठियावाड़ी तड़का छाछकूल-कूल ड्रिंक्स

    Wed May 29 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। Kathiyawadi Tadka Chaas Recipe: गर्मी से राहत पाने के लिए आपने आजतक कई तरह के समर ड्रिंक्स का सेवन किया होगा। हो सकता है इन ड्रिंक्स में छाछ का नाम भी शामिल हो। लेकिन आज जो छाछ की रेसिपी आपके साथ शेयर करने वाले हैं वो छाछ की बाकी रेसिपी से ना सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved