इंदौर। शहर में कल देर रात तक वीआईपी नंबरों (vip numbers) की ऑनलाइन नीलामी (online auction) जारी रही। कुल 48 नंबरों के लिए आवेदकों (applicants) ने बोली (bidding) लगाई थी। इनमें से दो नंबरों के लिए एक से ज्यादा आवेदकों के सामने आने पर बोली रात 1 बजे तक चलती रही। सबसे ज्यादा कीमत पर बाइक की सीरीज एमपी-09-यूजेड का नंबर 9999 बिका। 7 हजार रुपए की न्यूनतम कीमत वाला यह नंबर चार गुना से ज्यादा कीमत पर 29 हजार रुपए में नीलाम हुआ।
परिवहन विभाग (transport department) द्वारा माह में दो बार वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी (online auction) की जाती है। पहली 1 से 7 तारीख के बीच और दूसरी 15 से 21 तारीख के बीच। इस माह की पहली नीलामी कल देर खत्म हुई। इस बार बाइक या कार की कोई नई सीरीज ना खुलने के चलते वीआईपी नंबरों (vip numbers) में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 0001 जैसे नंबर नहीं थे। इसके बाद भी अन्य नंबरों को लेकर लोगों में उत्साह नजर आया। कुल 48 नंबरों को खरीदने के लिए आवेदकों ने बोली लगाई थी। इनमें बाइक की सीरीज के दो नंबर 9999 और 7777 को लेकर एक से ज्यादा आवेदक थे। 9999 के लिए तीन और 7777 के लिए दो आवेदक बोली लगा रहे थे। इसके चलते देर रात तक बोली चलती रही। 7777 नंबर जहां 11 हजार रुपए में बिका, वहीं 9999 के लिए सबसे ऊंची बोली 29 हजार की लगी, जिस पर यह नीलाम हुआ। आवेदकों को सात दिनों में यह राशि जमा करना होगी और दो माह के भीतर इन नंबरों पर वाहनों को रजिस्टर्ड करवाना होगा, अन्यथा नंबर सीज कर लिए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved