नई दिल्ली (New Delhi)। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal)के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने शनिवार को अदालत में बिभव कुमार (Bibhav Kumar)पर मुख्यमंत्री आवास(Chief Minister’s residence) से घटना से जुड़े सबूत मिटाने का आरोप लगाया। वहीं, बिभव के वकील ने कहा है कि यह सब साजिशन किया जा रहा है। दोनों पक्षों की ओर से तीस हजारी कोर्ट में देर रात तक बहस चलती रही।
फोन मुंबई में फॉर्मेट में किया
पुलिस ने बिभव कुमार को देर रात साढ़े 9 बजे तीस हजारी कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी द्वारा महिला सांसद को बुरी तरह पीटा गया। घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन जानबूझकर खाली फुटेज उन्हें सौंपा गया है। पुलिस ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी का मोबाइल फोन मुंबई में फॉर्मेट किया गया है।
पुलिस का दावा है कि आरोपी बिभव कुमार शनिवार को घटनास्थल पर सबूत नष्ट करने के लिए गया था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अदालत में एक वीडियो पेश किया। जिसमें वह बिभव से पूछ रहे हैं कि उन्होंने राज्यसभा सांसद पर हमला क्यों किया, लेकिन वह जवाब नहीं दे रहा। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि उपलब्ध कराया गया सीसीटीवी फुटेज खाली है और बिभव का जो फोन जब्त किया गया था, वह फॉर्मेट किया गया है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के वकील ने विरोध किया
बिभव कुमार की तरफ से वरिष्ठ वकील राजीव मोहन ने कहा कि यह 13 तारीख की घटना है, लेकिन एफआईआर 16 मई को दर्ज की गई है। 13 तारीख से पहले वह कब मुख्यमंत्री के आवास पर गईं, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया है। वह अपनी मर्जी से मुख्यमंत्री के आवास पर गई थीं। वकील राजीव मोहन ने कहा कि चुनाव का समय चल रहा है। मुख्यमंत्री की व्यस्तता होती है, वैसे भी उनको अंतरिम जमानत सीमित समय के लिए मिली हुई है। ऐसे में सभी मिल पाना उनके लिए संभव नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved