• img-fluid

    बिभव गालियां दी और धमकी…कहा देख लेंगे, निपटा देंगे, स्वाति ने बताया क्या हुआ उस दिन

  • May 17, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली से राज्यसभा सांसद(Rajya Sabha MP from Delhi) और आम आदमी पार्टी (आप) की नेता स्वाति मालीवाल(Leader Swati Maliwal) ने अपने साथ हुई घटना(Event) के 81 घंटे बाद गुरुवार को ढाई पेज की शिकायत (Complaint)दी। स्वाति ने उस दिन हुई घटना का पूरा विवरण पुलिस अफसरों को बताया। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

    सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने सीएम आवास पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप सीएम के निजी स्टाफ पर लगाया है। शिकायत देने के बाद स्वाति मालीवाल ने एक्स पर अपना पक्ष भी रखा। बीते सोमवार को मालीवाल सीएम आवास पहुंची थीं। उन्होंने वहीं से पीसीआर कॉल कर बदसलूकी का आरोप लगाया। इसके बाद वह सिविल लाइन थाने भी पहुंच गईं, लेकिन शिकायत दिए बगैर लौट आईं।


    राज्यसभा सांसद के आरोप के बाद ‘आप’ डैमेज कंट्रोल में जुटी और स्वाति को लेकर ‘आप’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बयान दिया कि पार्टी उनके साथ है। बुधवार को संजय सिंह स्वाति मालीवाल से मिलने पहुंचे थे। पुलिस को स्वाति ने बताया कि सीएम आवास की लॉबी में उनके साथ बदसलूकी की गई।

    बिना उकसावे के कई थप्पड़ मारे स्वाति

    मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा, मैं सीएम आवास के ड्रॉइंग रूम तक गई और वहां इंतजार कर रही थी, तभी उनका पर्सनल स्टाफ आया और गालियां देने लगा। बिना किसी उकसावे के थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो, जाने दो। लेकिन वह मारता रहा और गालियां देता रहा। धमकियां देता रहा और कहा कि देख लेंगे, निपटा देंगे। उसने चेहरे पर मारा। पेट पर मारा। मैं भाग कर बाहर आई और पुलिस को फोन किया।

    बता दें कि, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल एक टीम गुरुवार दोपहर 1:50 बजे स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर पहुंची थी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने स्वाति मालीवाल से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ हुई कथित बदसलूकी की घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस टीम करीब चार घंटे तक मालीवाल के आवास पर रही।

    करीब ढाई पेज के अपने बयान में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि मुख्यमंत्री आवास की लॉबी में उनके साथ 13 मई को किस तरह से बदसलूकी की गई। स्पेशल सेल की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मसलों पर स्वाति मालीवाल से बात की। स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा खुद मालीवाल के घर उनके बयान दर्ज करने के लिए पहुंचे थे।

    इन धाराओं में दर्ज हुई

    दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयानों के आधार पर आरोपी बिभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल), 506 (आपराधिक धमकी), 509 (अपमान करने के इरादे से शब्द का इशारा या कृत्य), 323 (हमला) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसके बाद पुलिस देर रात स्वाति मालीवाल को मेडिकल के लिए एम्स लेकर गई।

    आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

    दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि स्वाति मालीवाल के साउथ दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल आवास के बाहर अर्द्धसैनिक बल के कई जवानों को तैनात किया गया है। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या में और भी इजाफा किया जा सकता है।

    ‘मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था’

    इस मामले में स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर देर शाम पोस्ट करके कहा कि मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा था। इस मामले में मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं। जिन लोगों ने कहा कि मैं यह सब दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है। स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। भाजपा वालों से खास गुजारिश है कि वे इस घटना पर राजनीति न करें।

    कब-कब क्या हुआ

    13 मई : स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री से मिलने पहुंची, वहीं से सुबह करीब 9.28 मिनट पर पुलिस को कॉल करके मारपीट की सूचना दी।

    13 मई : स्वाति मालीवाल 112 नंबर पर कॉल करने के बाद सिविल लाइंस थाने पहुंचीं, लेकिन बिना शिकायत किए लौट गईं।

    14 मई : ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने पत्रकारवार्ता करके माना कि स्वाति के साथ मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार ने अभद्रता की

    15 मई : सांसद संजय सिंह डीडीयू मार्ग स्थित स्वाति मालीवाल से उनके सरकारी आवास पर मिलने पहुंचे, लेकिन स्वाति चुप रहीं।

    16 मई : दिल्ली पुलिस की एक टीम दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर स्वाति मालीवाल के डीडीयू मार्ग स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। शाम 6.20 बजे वापस लौटी।

    16 मई : मालीवाल ने पुलिस को बयान दिया, देर शाम ट्वीट करके कि उनके साथ बहुत बुरा हुआ। देर शाम पुलिस ने बिभव कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया।

    Share:

    मैं भाई को खुश देखना चाहती हुं...जल्‍द शादी करें और बच्‍चें हों; PM के सवाल पर प्रियंका का जवाब

    Fri May 17 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । राहुल गांधी(Rahul Gandhi) शादी कब करेंगे? कांग्रेस पार्टी (congress party)से लेकर देश के सियासी गलियारों और आम जनता (General public)के बीच इस सवाल के जवाब की तलाश (looking for answers)होती रहती है। हाल ही में रायबरेली में एक रैली के दौरान जब भीड़ ने राहुल गांधी से उनके उनकी शादी को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved