नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला (T20 series) के लिए भारतीय टीम (Indian team) की घोषणा कर दी गई है। टीम में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी हुई है। भुवनेश्वर के अलावा शिखर धवन की भी टीम में वापसी हुई है। साथ ही ईशान किशन और राहुल तेवतिया को भी मौका दिया गया है।
पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला 12 मार्च से शुरू हो रही है। श्रृंखला का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-
विराट कोहली (कप्तान),रोहित शर्मा (उपकप्तान),केएल राहुल,शिखर धवन,श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव,हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर),युजवेंद्र चहल,वरुण चक्रवर्ती,अक्षर पटेल,वॉशिंगटन सुंदर,राहुल तेवतिया,टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार,दीपक चाहर,नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved