img-fluid

Asia Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार ने बताया कैसे बाबर आजम के खिलाफ रचा था चक्रव्यूह

August 29, 2022


दुबई। जबसे एशिया कप 2022 का शेड्यूल जारी हुआ था, दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को 28 अगस्त का बेसब्री से इंतजार था। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले देखने के लिए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी खचाखच भरा नजर आया। रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ही ओवर में कप्तान बाबर आजम को चलता कर दिया। बाबर के विकेट की रणनीति के बारे में भुवी ने मैच के बाद विस्तार से बताया।

‘पहले से प्लान होना बहुत जरूरी’
भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाते बाबर समेत चार पाकिस्तानी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी कप्तान को अपने दूसरे ही ओवर में बाउंसर से हैरान किया, जिन्होंने पुल करने की कोशिश में शॉर्ट फाइन लेग पर अर्शदीप सिंह को कैच थमाया। भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, ‘खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है कि उसके पास पहले से ही प्लान हो, फिर चाहे यह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी क्योंकि टी20 काफी तेजी से बदलने वाला फॉर्मेट है।’


उन्होंने कहा, ‘विकेट से स्विंग करने में मदद नहीं मिल रही थी और उछाल भी अधिक था इसलिए हमने प्लान बनाया। हम जानते थे कि बल्लेबाज की ताकत क्या है और जब हम कुछ और गेंद फेंकते हैं तो हमें बेहतर नजरिया मिलता है।’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मेरा मानना ​​है कि खेल के बारे में सोचना इतना ही महत्वपूर्ण है जितना आपका कौशल।’ भारतीय टीम ने शॉर्ट पिच गेंदों से पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान किया और आखिरकार विरोधी टीम को 147 रन पर समेट दिया।

‘बाबर के विकेट का मतलब नहीं कि पूरी टीम सिमट गई’
भुवनेश्वर को लगता कि बाबर के विकेट ने पाकिस्तान के प्लान को नुकसान पहुंचाया क्योंकि पारी को संवारने के लिए वह उन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा, ‘बाबर के आउट होने के बाद हमने यह नहीं सोचा था कि पाकिस्तान की आधी टीम आउट हो गई है। वह एक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन तकनीकी रूप से नौ अन्य बल्लेबाज बाकी थे।’ भुवनेश्वर ने कहा, ‘एक टीम के रूप में हमें नहीं लगता कि अगर बेस्ट बल्लेबाज आउट हो जाता है तो आधी टीम आउट हो जाती है।’

Share:

10 साल का सागर 2 साल के मासूम भाई का शव हाथ में ले जाने को हुआ मजबूर

Mon Aug 29 , 2022
बागपत (उत्तर प्रदेश) । 10 साल का सागर (10-Year-Old Sagar) 2 साल के मासूम भाई का शव (The Body of 2-Year-Old Innocent Brother) एंबुलेंस न मिलने पर (Not Getting An Ambulance) हाथ में ले जाने को मजबूर हुआ (Was Forced to Take In His Hand) । सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved