img-fluid

12 गेंदों में भुवनेश्वर कुमार ने नहीं दिया 1 भी रन, बना दिए रिकॉर्ड

October 27, 2022

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व कप-2022 का शानदार आगज किया था और पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी. टीम इंडिया दूसरे मैच में गुरुवार को नेदरलैंड्स के सामने उतरी और इस मैच में भी उसने शानदार खेल दिखाया. टीम इंडिया का एक अनुभवी गेंदबाज इस मैच में एक खास काम कर गया.

हम बात कर रहे हैं भुवनेश्वर कुमार की. भुवनेश्वर ने नेदरलैंड्स के खिलाफ पारी का पहला ओवर और तीसरा ओवर फेंका.भुवनेश्वर ने ये दोनों ओवर मेडन फेंक. इसी के साथ भुवनेश्वर ने अपना नाम उन चुनिंदा गेंदबाजों में लिखवा लिया जिन्होंने टी20 विश्व कप के एक मैच में शुरुआती दोनों ओवर मेडन फेंके.


भुवनेश्वर से पहले ये काम इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रैम स्वान ने 2012 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ किया था. उनके बाद 2014 विश्व कप में श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा ने नेदरलैंड्स और रंगना हेराथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों ओवर मेडन फेंके थे. इन तीनों के बाद इस बार भुवनेश्वर ने ये काम किया है.

वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो भुवनेश्वर ने भारत के लिए ये काम दूसरी बार किया है. इससे पहले वह मीरपुर में 2016 में एशिया कप में यूएई के खिलाफ ये कर चुके हैं. भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में भवुनेश्वर से पहले हरभजन सिंह ने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो में दो ओवर मेडन फेंके थे. हरभजन के बाद जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में दो ओवर मेडन फेंके थे.

Share:

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया

Thu Oct 27 , 2022
सिडनी । आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में (In ICC T20 World Cup 2022) भारत (India) ने नीदरलैंड (Netherland) को 56 रन से (By 56 Runs) हरा दिया (Beat) । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रन के टारगेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved