• img-fluid

    भुवनेश्वर कुमार बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

  • June 17, 2022


    नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का काफी शानदार नेतृत्व किया है। दोनों गेंदबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था।

    पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में नहीं दिखे थे। लेकिन उसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में दमदार वापसी की और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है।

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने तीन मैचों में अब तक 6 विकेट लिए हैं और भारत के लिए पावरप्ले में सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं। भारतीय टीम एक बार फिर उनसे सीरीज के चौथे मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। भुवनेश्वर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने के कगार पर है और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में होने वाले करो या मरो के मुकाबले में ये हासिल कर सकते हैं।


    भुवनेश्वर पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शीर्ष पर पहुंचने से एक विकेट दूर हैं। फिलहाल वह सैमुअल बद्री और टिम साउदी के बराबर हैं। इन तीनों ने अब तक पावरप्ले में 33 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर, बद्री और साउदी ही केवल तीन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 पावरप्ले में 100 से अधिक ओवर फेंके हैं।

    दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक के अपने करियर में पावरप्ले के ओवरों में 33 विकेट लिए हैं, और अगर वह आज एक विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह T20I मैचों में पावरप्ले के ओवरों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

    Share:

    भारत में बीते 24 घंटों में सामने आए 12,847 नए मामले, दर्ज हुई 14 लोगों की मौत

    Fri Jun 17 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शुक्रवार को कहा कि, पिछले 24 घंटों में (In the Last 24 Hours) भारत में (In India) कोविड-19 के 12,847 नए मामले (12,847 New Corona Cases) सामने आए हैं (Reported), साथ ही इसी अवधि में, 14 लोगों की मौतों (14 People Died) से कोरोना से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved