• img-fluid

    भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग ने कहा- भारत से मुफ्त में मिलेगा कोरोना टीका

  • January 19, 2021


    थिम्पू । भूटान के प्रधानमंत्री (Bhutan Prime Minister ) लोते शेरिंग ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार ने मुफ्त में कोरोना टीका (Corona vaccine) उपलब्ध कराने की घोषणा की है। ‘द भूटानीज’ ने उनके हवाले से कहा है कि यदि हमें टीका खरीदना भी पड़ा उस पर 60 लाख डालर खर्च होगा।


    भारत सरकार ने महामहिम को सूचित किया है कि वे भूटान से पुराने संबंध के महत्व को समझते हैं और भूटान की मदद करेंगे। हमने भारत सरकार से कहा है कि हमने सभी पात्र लोगों का एकसाथ टीकाकरण करने की योजना बनाई है। इस पर उन्होंने कहा है कि वे इसे समझते हैं। शेरिंग ने बताया कि भूटान को भारत से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रोजेनेका टीका मिल सकता है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहीम सोलिह को एक संदेश में कहा है कि भारतीय विज्ञानियों तथा स्वास्थ्य योद्धाओं ने इस मौके पर जो टीका विकसित और निर्मित किया है, उससे मानवता को कोरोना महामारी से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री ने यह बात सोलिह के उस ट्वीट के जवाब में कही है, जिसमें उन्होंने भारत में टीकाकरण का कार्यक्रम शुरू किए जाने पर बधाई दी थी।

    Share:

    Work From Home कर रहे कर्मचारियों के लिए हो सकता है टैक्स में छूट का ऐलान

    Tue Jan 19 , 2021
    नई दिल्ली । कोरोना महामारी (Covid-19) के बीच इस बार पेश होने वाले पेपरलेस बजट से हर सेक्टर के लोगों की तमाम उम्मीदें जुड़ी हैं. इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट में वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों को सरकार की ओर से कुछ राहत मिल सकती है. बताया जा रहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved