चंडीगढ़ । वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी (IAS Officer of the Year 2012 Batch) भूपिन्दर सिंह (Bhupinder Singh) ने सोमवार को पंजाब सिविल सचिवालय में (In Punjab Civil Secretariat) सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पंजाब (Information and Public Relations Department Punjab) के नए डायरेक्टर के तौर पर (As New Director) पद संभाल लिया (Took Office) ।
डायरेक्टर ने आम आदमी और सरकार के दरमियान एक पुल के तौर पर काम करने के साथ-साथ राज्य सरकार की लोक हितैषी नीतियों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने को सुनिश्चित बनाने के लिए विभाग की महत्ता पर ज़ोर दिया। उन्होंने मौजूदा आधुनिक युग की माँगों को ध्यान में रखते हुए सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों की लोगों तक अधिक से अधिक पहुँच को सुनिश्चित बनाने के लिए सोशल मीडिया की महत्ता पर भी ज़ोर दिया।
भूपिन्दर सिंह बिजली विभाग के विशेष सचिव का पद भी संभाल रहे हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और अन्य स्टाफ को सरकार की लोक हितैषी पहलों का प्रचार करने में कोई कसर बाकी न छोडऩे के लिए एकजुट होकर काम करन के लिए कहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved