रायपुर । यूक्रेन में फंसे (Trapped in Ukraine) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों की वापसी (Return of People) का खर्च (Cost) भूपेश सरकार (Bhupesh Government) उठाएगी (Will Bear) । रूस के हमले के बाद यूक्रेन में निवासरत लोग मुश्किल में है। इनमें छत्तीसगढ़ के निवासी भी शामिल है। यूक्रेन में बड़ी संख्या में छात्र है तो वहीं अन्य लोग भी है। इन सभी की घर वापसी पर होने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि यूक्रेन से अपने निजी खर्चें से छत्तीसगढ़ लौटने वाले छात्रों और नागरिकों के खर्च का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने भारत सरकार द्वारा विमान व्यवस्था से यूक्रेन से लौटने वाले छत्तीसगढ़ के छात्रों और नागरिकों के दिल्ली-मुंबई से छत्तीसगढ़ पहुंचने के लिए भी सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने छात्रों और नागरिकों को उनके सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नोडल अधिकारी के साथ ही इस कार्य से जुड़े अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्रों को वापस लाने के लिए कल उन्होंने केंद्रीय विदेश मंत्री से बात की थी। केंद्रीय विदेश मंत्री ने बताया कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी की चिंता है कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो। राज्य सरकार ने दिल्ली में एक हेल्प सेंटर बनाया है, जिससे यूक्रेन में फंसे लोगों के अलावा छत्तीसगढ़ में रहने वाले उनके परिजन अपनी समस्याएं बता रहे है और राज्य सरकार इनके समाधान के प्रयास कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved