img-fluid

सोनिया गांधी के ATM हैं भूपेश बघेल, रमन सिंह के इस बयान पर CM ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी

October 13, 2022

नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) के उस बयान पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने बघेल को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का ‘एटीएम’ कहा था। बघेल ने सिंह से इस बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा है।

उनके खिलाफ मैं मानहानि का दावा भी करूंगा: CM
मुख्यमंत्री बघेल ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान सिंह के बयान पर आपत्ति जताई और कहा, ”रमन सिंह जी ने जो बयान दिया है वह घोर आपत्तिजनक है। वह कहते हैं कि सोनिया गांधी जी का एटीएम हूं। यह प्रमाणित करें, अन्यथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। नहीं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ मैं मानहानि का दावा भी करूंगा।”


कौन किसका एटीएम है, इसका प्रमाण तो देना ही पड़ेगा: बघेल
इसके साथ ही बघेल ने सिंह पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए हिंदी में भी ट्वीट किया, “भ्रष्टाचार के अंतरराष्ट्रीय पितामह को लगता है कि मार्गदर्शक मंडल में हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री से बाहर आने के लिए छत्तीसगढ़ को बदनाम करेंगे, ये नहीं चलेगा। कौन किसका एटीएम है, इसका प्रमाण तो देना ही पड़ेगा। पनामा के खाते में दर्ज है जिनका नाम वो फिर करने लगे छत्तीसगढ़ को बदनाम।”

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का झंडा गाड़ा जा रहा है: रमन सिंह
बघेल ने लिखा है, ”वैसे नान की डायरी में नागपुर से लखनऊ तक का जिक्र है वो किस स्वाइप मशीन से हस्तांतरित हुए थे, प्रदेश की जनता जानना चाह रही है।” बघेल पिछले बीजेपी शासन के दौरान वर्ष 2015 में नागरिक आपूर्ति निगम में सामने आए कथित घोटाले का जिक्र कर रहे थे। राज्य में प्रवर्तन निदेशालय के छापे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने मंगलवार को सत्ताधारी दल कांग्रेस पर निशाना साधा था और कहा था, “देश और दुनिया के सामने छत्तीसगढ़ शर्मसार हुआ है। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार का झंडा गाड़ा जा रहा है। हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि 40 अधिकारियों के घरों पर ईडी का छापा पड़ेगा।”

अब यहां काली कमाई का पोल खुलने लगा है: पूर्व मुख्यमंत्री
सिंह ने कहा था, “मैं पहले से कह रहा हूं कि भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी का एटीएम है। राज्य में अवैध वसूली हो रही है। कोयले में अवैध वसूली हो रही है। अब यहां काली कमाई का पोल खुलने लगा है। सच सामने आएगा और सब सामने आएगा।” उन्होंने कहा था, “यह सरकार जाने वाली है। यहां कई हजार करोड़ रुपये का खेल हो रहा है, यहां सभी जानते हैं। सरकार विकास कार्य नहीं कर पा रही है, लेकिन वसूली करके असम और उत्तर प्रदेश के चुनावों (विधानसभा) में भेजने के लिए पर्याप्त पैसे हैं।”

Share:

किशोर कुमार के बंगले में खुल गया विराट कोहली का रेस्टोरेंट, तस्‍वीरों से देखें खासियत

Thu Oct 13 , 2022
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) ने हाल ही में दिवंगत सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar ) का बंगला किराए पर लिया था. तभी से चर्चाएं थीं कि कोहली इस बंगले में एक रेस्टोरेंट (Restaurant ) खोलेंगे, जो किशोर कुमार को श्रद्धाजंलि (tribute) स्वरूप होगी. इस बात पर किशोर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved