img-fluid

गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भूपेश बघेल का तीखा हमला, बोले- नक्सली भाई कैसे हो सकते हैं, देश से माफी मांगिए

  • April 06, 2025

    रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि आज मैं मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर आया हूं कि अगले चैत्र नवरात्रि तक यहां से लाल आतंक समाप्त हो जाए और हमारा बस्तर खुशहाल हो जाए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने आगे कहा कि ‘वह जमाना चला गया जब यहां पर गोलियां चलती थी बम धमाके होते थे। मैं उन सभी नक्सली भाइयों से अनुरोध करता हूं, जिनके हाथ में हथियार हैं और जिनके पास नहीं भी हैं, वे हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों। आप हमारे अपने लोग हैं। कोई भी नक्सली मारा जाता है किसी को आनंद नहीं होता है।’ अब केंद्रीय गृह मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने उन पर हमला बोला है।

    भूपेश बघेल ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा- माननीय गृहमंत्री जी! जिन्होंने हथियार उठा रखे हैं, वो ‘नक्सली’ भाई कैसे हो सकते हैं? अनगिनत लोगों का खून बहाने वाले, हमारे जवानों को शहीद करने वाले कायरों को आपके द्वारा ‘भाई’ कहना हमारे वीर जवानों का, छत्तीसगढ़ के लोगों का और देश का अपमान है। ‘नक्सली’ और ‘भाई’ दोनों एक साथ नहीं हो सकते। जब तक लोकतंत्र, संविधान में आस्था नहीं है, हाथों में हथियार हैं, वो सिर्फ नक्सली हैं। सरेंडर करने से पहले कोई भी ‘नक्सली’ भाई नहीं हो सकता है। आपको अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।


    भूपेश बघेल ने एक अन्य पोस्ट में एक वीडियो पोस्ट कर केंद्रीय गृह मंत्री के एक और बयान को लेकर हमला बोला। इस वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैं पहले भी यहां सभाएं करने आया हूं। मुख्यमंत्री कहते थे कि आप मत जाइए। आज धड़ल्ले के साथ 50 हजार आदिवासी भाई बहनों के सामने रामनवमी और अष्टमी का उत्सव हम मना रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री के इस कथित बयान पर भी भूपेश बघेल ने हमला बोला। उन्होंने एक्स पर अपने एक अन्य पोस्ट में कहा- आदरणीय गृहमंत्री जी, यह आप किस मुख्यमंत्री की बात कर रहे हैं? ऐसे हवा में कुछ भी उछाल कर मत निकलिएगा, नाम बताना चाहिए।

    भूपेश बघेल ने आगे कहा- यदि रमन सिंह जी आपसे ऐसा कहते थे तो इस बात को आप स्वीकार कर ही रहे हैं कि डेढ़ दशक में भाजपा सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फला-फूला है। हमारी सरकार में ही नक्सलवाद पर हमला शुरू हुआ था क्योंकि कांग्रेस सरकार के समय तो आपके बस्तर दौरे हो रहे थे। हमारी सरकार ने आपसे कभी जाने के लिए तो मना ही नहीं किया। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दंतेवाड़ा में राज्य सरकार की ओर से आयोजित ‘बस्तर पंडुम’ महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। इससे पहले अमित शाह दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा-पाठ की।

    Share:

    MP: ग्वालियर किले में जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं पर बैठकर बनाई रील, अभद्र भाषा का इस्तेमाल

    Sun Apr 6 , 2025
    ग्वालियर। ग्वालियर के किले (Gwalior fort) में जैन तीर्थंकर (Jain Tirthankaras statues) की प्रतिमाओं पर बैठकर अभद्र भाषा उपयोग करते हुए रील बनाने का वीडियो (Video of making reel) वायरल हो रहा है। इस रील में एक महिला ग्वालियर के किले पर जैन तीर्थंकर की प्रतिमाओं के सामने खड़ी होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved