img-fluid

सोमवार दोपहर को भूपेंद्र पटेल अकेले लेंगे शपथ, मंत्रिमंडल पर बाद में होगा फैसला

September 13, 2021

– राज्यपाल से मिलकर भूपेन्द्र ने सरकार बनाने का दावा किया पेश

गांधीनगर / अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Bharatiya Janata Party and Prime Minister Narendra Modi) ने एक बार फिर गुजरात मुख्यमंत्री को लेकर सरप्राइज दिया। विधायक दल की बैठक में गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel as the new Chief Minister) के नाम पर मुहर लगा दी है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेन्द्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। भूपेन्द्र पटेल सोमवार को दोपहर 2.20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


विजय रूपाणी के कल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नितिन पटेल और मनसुख मांडविया सहित कई नाम चर्चा में थे। कमलम में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की तैयारी चल रही थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल के नाम की घोषणा की जाएगी| मुख्यमंत्री के रूप में नाम घोषित होने के बाद भूपेंद्र पटेल कोई सवाल पूछने को तैयार नहीं थे और इसीलिए उन्होंने ठेठ अंदाज में जवाब दिया और कहा कि मुझे नहीं पता, यह पार्टी का तरीका नहीं है|

विधायक दल की बैठक में भूपेन्द्र पटेल के नाम सहमति बनने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में भूपेन्द्र ने कहाकि मैं नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं। गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और विजयभाई की टीम को भी धन्यवाद। उन्होंने कहा कि आनंदीबेन का आशीर्वाद उनके साथ हमेशा से रहा है और रहेगा। गुजरात संगठन और सरकार राज्य के आखिरी इंसान तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। अभी जो काम बचा हैए हम उसकी फिर से प्लानिंग करेंगे और संगठन के साथ मिलकर बहुत अच्छे से आगे बढ़ने के लिए काम करेंगे। भूपेंद्र पटेल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और नितिन पटेल से भी आशीर्वाद लिया।

एक अन्य पत्रकार सम्मेलन गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2.20 केवल भूपेन्द्र पटेल मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के बारे में बाद में विमर्श कर फैसला लिया जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Chhattisgarh : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 20 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

Mon Sep 13 , 2021
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने रविवार को देर शाम बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (major administrative surgery) की है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों (20 officers of the Indian Administrative Service) के प्रभार में फेरबदल किया है। यह आदेश मंत्रालय वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया। राज्य सरकार ने मंत्रालय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved